गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे . इस दौरान वह बीजेपी महानगर द्वारा आयोजित संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इसके जरिए वह चुनावी अभियान को गति देते नजर आए. इसके अलावा सीएम योगी ने 22.62 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. उन्होंने कुछ निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया. वह सैनिक स्कूल और नकहा ओवरब्रिज का भी जायजा ले सकते हैं.
-
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर आज गोरखपुर में ₹647 लाख की लागत से 24 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के… pic.twitter.com/qZyXc5vqWC
">'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर आज गोरखपुर में ₹647 लाख की लागत से 24 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के… pic.twitter.com/qZyXc5vqWC'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर आज गोरखपुर में ₹647 लाख की लागत से 24 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के… pic.twitter.com/qZyXc5vqWC
कल्याण मंडपम का शिलान्यास : शनिवार को सीएम ने मोहरीपुर वार्ड के सन्झाई में 6.47 करोड़ की 24 परियोजनाओं और सूरजकुंड में 16.15 करोड़ रुपए की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें सबसे महत्वपूर्ण, करोड़ों की लागत से बनने वाला 'कल्याण मंडपम' है. सीएम योगी ने इसका शिलान्यास किया. यह अपने निर्माण के बाद लोगों को उचित दर पर शादी विवाह या अन्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध होगा. इससे निगम को आय होगी. इसके अलावा लोगों को भी कम मूल्य पर एक भव्य और खूबसूरत भवन के साथ परिसर प्राप्त होगा.
-
इनके लिए हमने सरकार से पैसा उपलब्ध करवाया है... pic.twitter.com/wBkyuX0zQ8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इनके लिए हमने सरकार से पैसा उपलब्ध करवाया है... pic.twitter.com/wBkyuX0zQ8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024इनके लिए हमने सरकार से पैसा उपलब्ध करवाया है... pic.twitter.com/wBkyuX0zQ8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024
लोकसभा चुनाव अभियान को देंगे गति : दोनों कार्यक्रम स्थलों पर मुख्यमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित किया. इसमें केंद्र की मोदी सरकार के साथ प्रदेश की विकास योजनाओं की चर्चा हुआ. मुख्यमंत्री का शनिवार को पहला कार्यक्रम मोहरीपुर में था. इसके बाद दोपहर में वह सूर्य कुंड में निरंकारी भवन के पास आयोजित विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में शामिल हुआ. रविवार 7 जनवरी को उनका पहला कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे राप्ती नगर वार्ड के अंबेडकर विद्यालय मैदान में संकल्प भारत यात्रा का होगा. 11:00 बजे सीएम नीना थापा इंटर कॉलेज में इसी यात्रा में शामिल होंगे. यह यात्रा कहीं न कहीं भाजपा के 2024 लोकसभा चुनाव अभियान को गति देने वाला है.
-
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर गोरखपुर में ₹647 लाख की लागत से 24 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/aTO3PT0Qvk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर गोरखपुर में ₹647 लाख की लागत से 24 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/aTO3PT0Qvk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अवसर पर गोरखपुर में ₹647 लाख की लागत से 24 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/aTO3PT0Qvk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2024
इसके अलावा योगी शनिवार को एक निजी पब्लिक स्कूल का भी उद्घाटन किया. जल निकासी के बड़े प्रोजेक्ट गोडधोइया नाले का भी मुख्यमंत्री रविवार को निरीक्षण कर सकते हैं. साथ ही 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव और मकर संक्रांति के अवसर पर गोररखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक भी अधिकारियों के साथ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 700 किमी पैदल चलकर रामलला के दर्शन करेंगी शबनम खान, बोलीं- मोदी में दिखते राम, मुस्लिम भी जलाएं दीप