गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले उन्होंने नवनिर्मित बस अड्डे का लोकार्पण किया, जिसके बाद फल और सब्जी विक्रेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई और उनके बीच मोदी सरकार और प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम ने इसी दौरान बाबा मुंजेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
सीएम योगी पहुंचे महादेव की शरण में-
- बाबा मुंजेश्वर नाथ का मंदिर गोरखपुर के भौवापार कस्बे में स्थित है.
- सीएम योगी बाबा मुंजेश्वर नाथ की शरण में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा.
- यह शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है और बहुत प्राचीन मंदिर है.
- योगी आदित्यनाथ को जब भी मौका मिलता है यहां आते रहते हैं.
- यही नहीं पौराणिक काल के मंदिरों के नव-निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर वह लगातार प्रयासरत है.
- जिसके लिए बजट आवंटित करके पर्यटन निगम के माध्यम से उस का कायाकल्प करवा रहे हैं.
- सीएम योगी ने करीब 105 करोड़ की दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.