ETV Bharat / state

तकनीक को अपनाने में संकोच न करें युवा: सीएम योगी

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां गोरखपुर विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग विभाग में विभागों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि विकसित हो रही तकनीकि को हमेशा सीखने की कोशिश करें. इससे भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे.
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 3:16 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग के चार नए विभागों के भवन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही लोगों को नई-नई तकनीकों को तेजी के साथ अपनाने की सलाह दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर संबोधित भी किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि-

  • तकनीकि को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए और नहीं डरना चाहिए.
  • तकनीक के माध्यम से तमाम तरह के भ्रष्टाचार पकड़े जा रहे हैं.
  • तकनीक की वजह से अपराध रोके जा रहे हैं और विकास में भी तेजी लाई जा रही है.
  • सीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ तकनीकी विश्वविद्यालयों को भी तकनीकों को अपनाना चाहिए.
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे.

सीएम ने विश्वविद्यालय की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि-

  • महज 5 साल में यह तकनीकी विश्वविद्यालय देश के टॉप तकनीकी विश्वविद्यालयों की सूची में इस वर्ष 16वें रैंक को हासिल किया.
  • उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह विश्वविद्यालय देश के अग्रणी तकनीकी विश्वविद्यालयों में शामिल होगा.
  • विश्वविद्यालय को शासन स्तर से जिस भी स्तर की मदद की जरूरत होगी उसे उनकी सरकार हर हाल में मुहैया कराएगी.


मुख्यमंत्री गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन भारी बारिश के बीच अपने इस पहले कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज को बताते हुए कहा कि-

  • उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण प्रणाली में उनकी सरकार से पहले जमकर भ्रष्टाचार होता था.
  • इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ईपीएस सिस्टम को अपनाया गया.
  • हर कोटेदार की दुकान में इस मशीन को लगाने के साथ खाद्यान्न वितरण की कालाबाजारी पर लगाम लगाने में कामयाब हुआ.
  • कार्ड धारकों को आधार नंबर से जोड़कर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है.
  • पूरे प्रदेश में 80 हजार मशीनें लगाकर सफल खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग के चार नए विभागों के भवन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही लोगों को नई-नई तकनीकों को तेजी के साथ अपनाने की सलाह दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर संबोधित भी किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि-

  • तकनीकि को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए और नहीं डरना चाहिए.
  • तकनीक के माध्यम से तमाम तरह के भ्रष्टाचार पकड़े जा रहे हैं.
  • तकनीक की वजह से अपराध रोके जा रहे हैं और विकास में भी तेजी लाई जा रही है.
  • सीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ तकनीकी विश्वविद्यालयों को भी तकनीकों को अपनाना चाहिए.
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे.

सीएम ने विश्वविद्यालय की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि-

  • महज 5 साल में यह तकनीकी विश्वविद्यालय देश के टॉप तकनीकी विश्वविद्यालयों की सूची में इस वर्ष 16वें रैंक को हासिल किया.
  • उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह विश्वविद्यालय देश के अग्रणी तकनीकी विश्वविद्यालयों में शामिल होगा.
  • विश्वविद्यालय को शासन स्तर से जिस भी स्तर की मदद की जरूरत होगी उसे उनकी सरकार हर हाल में मुहैया कराएगी.


मुख्यमंत्री गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन भारी बारिश के बीच अपने इस पहले कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज को बताते हुए कहा कि-

  • उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण प्रणाली में उनकी सरकार से पहले जमकर भ्रष्टाचार होता था.
  • इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ईपीएस सिस्टम को अपनाया गया.
  • हर कोटेदार की दुकान में इस मशीन को लगाने के साथ खाद्यान्न वितरण की कालाबाजारी पर लगाम लगाने में कामयाब हुआ.
  • कार्ड धारकों को आधार नंबर से जोड़कर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है.
  • पूरे प्रदेश में 80 हजार मशीनें लगाकर सफल खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है.
Intro:गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में इंजीनियरिंग के चार नए विभागों के भवन का शिलान्यास करने के साथ लोगों को नई-नई तकनीकों को तेजी के साथ अपनाने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि तकनीकों को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए और नहीं डरना चाहिए। क्योंकि तकनीक ही ऐसी विधा हैं जिसके माध्यम से मौजूदा दौर में तमाम तरह के भ्रष्टाचार पकड़े जा रहे हैं। अपराध रोके जा रहे हैं और विकास में भी तेजी लाई जा रही है। इसलिए छात्र-छात्राओं के साथ तकनीकी विश्वविद्यालयों को भी नई-नई तकनीकों को अपनाने पर जोर देना चाहिए।


Body:मुख्यमंत्री अपने दो गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन भारी बारिश के बीच अपने इस पहले कार्यक्रम में शामिल हुए और मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय जो 1962 में इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में स्थापित हुआ था को 5 वर्ष पूर्व विश्वविद्यालय बनने के बाद इंजीनियरिंग के चार नए विभागों की सौगात देने के साथ उनके नए भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 210 बेड के महिला छात्रावास का भी भूमि पूजन किया। बारिश के बीच शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्यक्रम मालवीय सभागार में ही संपन्न हुआ और मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। इसके पूर्व उन्होंने मां सरस्वती और पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को शुरू करने का क्रम भी दिया। योगी ने इस दौरान अपने संबोधन में तकनीक के बेहतर इस्तेमाल से भ्रष्टाचार को रोके जाने का एक बड़ा उदाहरण भी लोगों के सामने पेश किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण प्रणाली में उनकी सरकार से पहले जमकर भ्रष्टाचार होता था। जिसे रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ईपीएस सिस्टम को अपनाया गया जो हर कोटेदार की दुकान में इस मशीन को लगाने के साथ खाद्यान्न वितरण की कालाबाजारी पर लगाम लगाने में कामयाब हुआ। उन्होंने कहा कि कार्ड धारकों को आधार नंबर से जोड़कर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है और पूरे प्रदेश में 80 हजार मशीनें लगाकर सफल खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जो एक उन्नत तकनीक का ही परिणाम है। उन्होंने मौजूद इंजीनियरों से कहा कि तकनीक ऐसी इजाद करें जो सस्ती और जनकल्याणकारी भी हो।

बाइट--योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी (मंच से बोलते)


Conclusion:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में इस दौरान मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की देश के प्रतिस्पर्धी तकनीकी विश्वविद्यालय में लगातार ऊंची रैंकिंग हासिल करने को लेकर बधाई भी दिया। उन्होंने कहा कि महज 5 साल में यह तकनीकी विश्वविद्यालय देश के टॉप तकनीकी विश्वविद्यालयों की सूची में इस वर्ष 16वें रैंक को हासिल किया है जो एक बड़ी सफलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह विश्वविद्यालय देश के अग्रणी तकनीकी विश्वविद्यालयों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विश्वविद्यालय को शासन स्तर से जिस भी स्तर की मदद की जरूरत होगी उसे उनकी सरकार हर हाल में मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री इसके बाद अपने आगे के कार्यक्रम के लिए निकल गए।

बाइट--योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
Last Updated : Jun 22, 2019, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.