ETV Bharat / state

मत करें चिंता, हल होंगी सबकी समस्याएं, जनता दर्शन में सीएम योगी ने फरियादियों को दिया भरोसा - गोरखनाथ मंदिर जनता दर्शन

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में सबकी परेशानियों का निपटारा किया जाए.

जनता दर्शन
जनता दर्शन
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 1:20 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. हर हाल में सबकी पीड़ा का निवारण कराया जाएगा. यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है. हर मामले में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी. जिन्हें इलाज की आवश्यकता है, उनके मुकम्मल इलाज की व्यवस्था की जाएगी. इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण उसकी सन्तुष्टि के मुताबिक कराया जाएगा. सीएम योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनीं.

मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों तक मुख्यमंत्री खुद गए. बड़े इत्मीनान से एक-एक कर उन्होंने सभी लोगों की समस्याएं सुनीं. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को जरूरी निर्देश के साथ संदर्भित किया और लोगों को आश्वस्त किया कि परेशान मत होइए, समस्या समाधान के लिए त्वरित व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान इलाज के लिए मदद की गुहार लगाने आई एक महिला से उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज के लिए इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन में उपलब्ध कराया जाए. इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि उक्त महिला समेत सभी जरूरतमंदों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं.

जनता दर्शन में बच्चे को दुलार करते सीएम योगी.
जनता दर्शन में बच्चे को दुलार करते सीएम योगी.

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में पकड़े गए 3 संदिग्ध, खुफिया विभाग कर रहा पूछताछ

पुलिस व राजस्व से संबंधित मामलों में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर मामले में समाधान जल्द हो. साथ ही कार्यवाही ऐसी हो कि फरियादी को दोबारा परेशान न होना पड़े. जनता दर्शन में कई जिलों से फरियादी पहुंचे थे. इस दौरान महिला फरियादियों के साथ आए उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार कर आशीर्वाद दिया. बच्चों को चॉकलेट देने के साथ ही उनकी माताओं को समझाया कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. सरकार ने बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके बैग, कॉपी-किताब, यूनिफॉर्म, जूता-मोजा आदि की निशुल्क व्यवस्था कर रखी है.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. हर हाल में सबकी पीड़ा का निवारण कराया जाएगा. यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है. हर मामले में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी. जिन्हें इलाज की आवश्यकता है, उनके मुकम्मल इलाज की व्यवस्था की जाएगी. इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण उसकी सन्तुष्टि के मुताबिक कराया जाएगा. सीएम योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनीं.

मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों तक मुख्यमंत्री खुद गए. बड़े इत्मीनान से एक-एक कर उन्होंने सभी लोगों की समस्याएं सुनीं. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को जरूरी निर्देश के साथ संदर्भित किया और लोगों को आश्वस्त किया कि परेशान मत होइए, समस्या समाधान के लिए त्वरित व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान इलाज के लिए मदद की गुहार लगाने आई एक महिला से उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज के लिए इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन में उपलब्ध कराया जाए. इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धन अवमुक्त हो जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि उक्त महिला समेत सभी जरूरतमंदों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं.

जनता दर्शन में बच्चे को दुलार करते सीएम योगी.
जनता दर्शन में बच्चे को दुलार करते सीएम योगी.

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम में पकड़े गए 3 संदिग्ध, खुफिया विभाग कर रहा पूछताछ

पुलिस व राजस्व से संबंधित मामलों में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर मामले में समाधान जल्द हो. साथ ही कार्यवाही ऐसी हो कि फरियादी को दोबारा परेशान न होना पड़े. जनता दर्शन में कई जिलों से फरियादी पहुंचे थे. इस दौरान महिला फरियादियों के साथ आए उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार कर आशीर्वाद दिया. बच्चों को चॉकलेट देने के साथ ही उनकी माताओं को समझाया कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. सरकार ने बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके बैग, कॉपी-किताब, यूनिफॉर्म, जूता-मोजा आदि की निशुल्क व्यवस्था कर रखी है.

Last Updated : Nov 14, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.