गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को गोरखपुर पहुंचे. वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और वहां पर उन्होंने मुंबई ओएनजीसी अग्निकांड में शहीद हुए सीआईएसएफ के जवान महेंद्र कुमार पासवान की पत्नी संध्या को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.
शहीद के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ दिन पहले आप हमसे गोरखनाथ मंदिर में मिले थे.
- इस संबंध में मैंने भारत सरकार से और पेट्रोलियम मंत्री से वार्ता की थी.
- केंद्र सरकार और सीआईएसएफ के जवानों द्वारा शहीद परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है.
- उन्होनें परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य सहायता राशि भी जल्द ही शहीद के परिजनों को मिल जाएगी.
भैया महाराष्ट्र के ओएनजीसी कांड में शहीद हो गए थे. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को यहां बुलाया और भाभी को 25 लाख रुपये का चेक दिया है.
- वीरेंद्र कुमार पासवान, शहीद का भाई