ETV Bharat / state

Saansad Khel Mahaakumbh: 700 खिलाड़ियों को किया जाएगा पुरस्कृत, कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे पीएम - Closing Ceremony Saansad Khel Mahaakumbh

गोरखपुर में सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के समापन समारोह में के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली मौजूद रहेंगे, तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में 700 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 12:34 PM IST

सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के समापन समारोह के बारे जानकारी देते सांसद रवि किशन

गोरखपुरः गोरखपुर में 27 जनवरी से चल रहे 'सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ' का आज समापन होगा. समापन कार्यक्रम रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली रुप से शामिल होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के दौरान रीजनल स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के सभी नागरिकों, खिलाड़ियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि खेल व खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया जा सके. कार्यक्रम में 700 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि 'इस खेल स्पर्धा का 5 विधानसभाओं में शानदार प्रदर्शन रहा है. सभी विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों ने सराहनीय प्रयास कर इसे सफल बनाया है. विधानसभा वार हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय और ग्रामीण खिलाड़ियों को बढ़ावा मिला है. उन्हें एक प्लेटफार्म मिला है. खुद को साबित करने का. इस स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ी नेशनल लेवल पर अपनी एक नई पहचान बना सकते हैं.'

सांसद ने आगे कहा कि 'जो वनटांगिया समुदाय किसी समय में समाज की मुख्य धारा से वंचित था. आज मुख्य धारा में जुड़ चुका है. इसके माध्यम से वह बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है. आज गोल्ड मेडल की संख्या बढ़ी है. देश के खिलाड़ी विदेशों में शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. इसी प्रकार प्रदेश में सीएम योगी के प्रयासों से खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हुआ है. उन्हें खेल के सभी संसाधन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं.

Saansad Khel Mahaakumbh
सांसद रवि किशन ने बुधवार को समापन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

रवि किशन ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार बढ़ावा दे रही है. इसी क्रम में पूरे देश में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. गोरखपुर में 27 जनवरी से हो रहे इस समारोह का 16 फरवरी को समापन होगा. देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के सीएम दोनों इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. आप सभी गोरखपुरवासियों, खिलाड़ियों और अन्य जिलों के लोग भी अपनी उपस्थिति देकर खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाने का काम करें. बुधवार को सांसद रवि किशन ने सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रम स्थल रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम का दौरा किया. उन्होंने समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath ने कहा, गरीबों की झोपड़ी पर न चले बुलडोजर

सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ के समापन समारोह के बारे जानकारी देते सांसद रवि किशन

गोरखपुरः गोरखपुर में 27 जनवरी से चल रहे 'सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ' का आज समापन होगा. समापन कार्यक्रम रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली रुप से शामिल होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के दौरान रीजनल स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के सभी नागरिकों, खिलाड़ियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि खेल व खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया जा सके. कार्यक्रम में 700 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि 'इस खेल स्पर्धा का 5 विधानसभाओं में शानदार प्रदर्शन रहा है. सभी विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों ने सराहनीय प्रयास कर इसे सफल बनाया है. विधानसभा वार हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय और ग्रामीण खिलाड़ियों को बढ़ावा मिला है. उन्हें एक प्लेटफार्म मिला है. खुद को साबित करने का. इस स्पर्धा के माध्यम से खिलाड़ी नेशनल लेवल पर अपनी एक नई पहचान बना सकते हैं.'

सांसद ने आगे कहा कि 'जो वनटांगिया समुदाय किसी समय में समाज की मुख्य धारा से वंचित था. आज मुख्य धारा में जुड़ चुका है. इसके माध्यम से वह बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है. आज गोल्ड मेडल की संख्या बढ़ी है. देश के खिलाड़ी विदेशों में शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. इसी प्रकार प्रदेश में सीएम योगी के प्रयासों से खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हुआ है. उन्हें खेल के सभी संसाधन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं.

Saansad Khel Mahaakumbh
सांसद रवि किशन ने बुधवार को समापन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

रवि किशन ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार बढ़ावा दे रही है. इसी क्रम में पूरे देश में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. गोरखपुर में 27 जनवरी से हो रहे इस समारोह का 16 फरवरी को समापन होगा. देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के सीएम दोनों इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. आप सभी गोरखपुरवासियों, खिलाड़ियों और अन्य जिलों के लोग भी अपनी उपस्थिति देकर खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाने का काम करें. बुधवार को सांसद रवि किशन ने सांसद खेल स्पर्धा के कार्यक्रम स्थल रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम का दौरा किया. उन्होंने समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath ने कहा, गरीबों की झोपड़ी पर न चले बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.