गोरखपुर: शहर की यातायात व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान देने वाले ब्लू कमांडो ने बुधवार को गोरखनाथ चिकित्सालय में 7 यूनिट रक्तदान किया. ब्लू कमांडो लगभग दो साल से गोरखपुर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने में यातायात पुलिस को अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
ब्लू कमांडों की सेवा देने वाले एक निजी संस्था के कर्मचारी हैं जो यातायात पुलिस की अनुमति से चौराहों पर अपनी सेवा यातायात को ठीक रखने में देते हैं. लॉकडाउन के बीच ब्लू कमांडो की टीम ने गरीबों और असहाय लोगों में राशन वितरित किया है. ब्लू कमांडो ने लगभग 10 हज़ार लोगो की सेवा की है.
रक्तदान करने वाले कमांडो में आरिफ अली, अभिषेक मिश्र, रतन कुमार गुप्ता, पन्ने लाल यादव, अमरेंद्र कुमार और जवाला प्रसाद शामिल है. इस समय रक्त की जरूरत अस्पतालों में कम है, लेकिन फिर भी कई गंभीर और ऑपरेशन के मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ रही है जिसे पूरा करने के लिए इन्होंने रक्त दान किया.