गोरखपुर: रविवार की देर रात स्थानीय उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता और तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य जगहों पर अपने मातहतों के साथ घूम कर जरूरतमंदों में भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया. अधिकारियों ने ठंड में दूर-दराज के क्षेत्र से आने-जाने वाले लोगों की व्यवस्था के लिए बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया.
- उपजिलाधिकारी, तहसीलदार ने क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया.
- अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत कई जगहों पर जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया.
- उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना.
- अधिकारियों ने ठंड में दूर-दराज के क्षेत्र से आने वाले लोगों की व्यवस्था को भी जाना.
चौरी चौरा के उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता भीषण ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों की मदद के लिए क्षेत्र का निरीक्षण किया. उपजिलाधिकारी ने सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म के अलावा सभी चौराहों पर पैदल गश्त कर गरीब असहायों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया. उसके बाद उपजिलाधिकारी ने अपने मातहतों के साथ भोपाबाजार, फुटहवा व मुंडेरा बाजार में प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव की स्वयं जांच की.
हमारे क्षेत्र में सभी जगहों पर अलाव जलता है. मुंडेरा बाजार के टाउन एरिया में अस्थायी रूप से बने रैन बसेरे की व्यवस्था चुश्त दुरुस्त है. हमारा प्रयास है कि हमारे क्षेत्र में ठंड से किसी को भी दिक्कत न हो, इसके लिए जरूरतमन्दों में कम्बल वितरण भी किया गया है.
-अर्पित गुप्ता उपजिलाधिकारी