ETV Bharat / state

गोरखपुर: महावत की हत्या करने वाले विधायक के हाथी को काबू करने में जुटा वन विभाग - bjp mla vipin singh

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक विपिन सिंह के हाथी ने सोमवार को झंगहा क्षेत्र के सिंहपुर सहसराव में अपने ही महावत को मार डाला था, जिसे अब वन विभाग अपने कब्जे में लेकर उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.

etv bharat
महावत को मौत के घाट उतारने वाले हाथी को वन विभाग ले जाएगा .
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:54 AM IST

गोरखपुर: भाजपा विधायक विपिन सिंह के हाथी ने सोमवार को अपने ही महावत की हत्या कर दी थी. महावत हाथी के लिए चारा काट रहा था, तभी हांथी ने सूंड में लपेटकर उसे पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि हाथी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है, जिसको अब महावतों ने वन विभाग की मदद से काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं.

विधायक को देख हाथी हुआ शांत
घटना के बाद बीजेपी विधायक मौके पर पहुंचे और हाथी को चारा खिलाया. साथ ही उन्होंने जैसे ही हाथी को गंगा प्रसाद नाम लेकर संबोधित किया वैसे ही विधायक को देखकर हाथी शांत हो गया, जिसे महावतों ने मिलकर काबू में करने की कोशिश की. वहीं झंगहा थानेदार ने भी बताया है कि हाथी के मालिक बीजेपी विधायक विपिन सिंह हैं.

महावत को मौत के घाट उतारने वाले हाथी को वन विभाग ले जाएगा.

किसी संरक्षित जगह जाएगा हाथी
हाथी का वन विभाग के पास कोई पंजीकरण न होने के कारण वन विभाग हाथी को किसी संरक्षित जगह भेजने की तैयारियां कर रहा है. इसके लिए जिले के डीएफओ ने मंगलवार को चार सदस्यों की टीम को झंगहा के सिंहपुर में हाथी को लाने के लिए भेजा था, जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी के अलावा कई वन दारोगा शामिल थे.

हाथी को काबू करने के लिए बुलाए गए कई महावत
हाथी को काबू में करने के लिए अलग-अलग जगहों से कई महावतों को बुलाया गया है. वहीं हाथी की मानसिक स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे महावतों ने उसे मजबूत जंजीरों में जकड़ने के लिए कई घण्टों तक पसीना बहाया. इस दौरान हाथी बार-बार खुद को जंजीरों से मुक्त कराने की कोशिश करते हुए दिखाई दिया.

हाथी के हरकत से खौफ में क्षेत्र के लोग
क्षेत्र में महावत को मारने वाले हाथी की चारों तरफ चर्चा चल रही है. जानकर लोगों का कहना है कि अगर कहीं हाथी किसी तरह से अपनी जकड़ खोलता है तो तबाही मचा देगा.

इसे पढ़ें- गोरखपुर: भाजपा विधायक के हाथी ने महावत पर किया हमला, मौत


हाथी को अपने महावत की हत्या का दुःख
जानकारों का कहना है हाथी एक संवेदनशील जानवर है. वह सभी बातों को भावनात्मक रूप से जान लेता है. उसे अपने महावत की हत्या का कही न कही आभास हो गया है और वह अब पछता भी रहा है, जिसका प्रमाण हाथी की आंख से निकलने वाले आंसुओं की जलधारा है.

महावतों से मैंने मुलाकात की है. हाथी अभी दो दिन यहीं रहेगा, जब तक कि इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं हो जाता. भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण हाथी लगातार चिंघाड़ मार रहा है. इसके बिदकने का भी डर बना हुआ है. फिलहाल इसको मजबूत जंजीरों में जकड़ा गया है. दो दिन बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
संजय कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, गोरखपुर

गोरखपुर: भाजपा विधायक विपिन सिंह के हाथी ने सोमवार को अपने ही महावत की हत्या कर दी थी. महावत हाथी के लिए चारा काट रहा था, तभी हांथी ने सूंड में लपेटकर उसे पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि हाथी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है, जिसको अब महावतों ने वन विभाग की मदद से काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं.

विधायक को देख हाथी हुआ शांत
घटना के बाद बीजेपी विधायक मौके पर पहुंचे और हाथी को चारा खिलाया. साथ ही उन्होंने जैसे ही हाथी को गंगा प्रसाद नाम लेकर संबोधित किया वैसे ही विधायक को देखकर हाथी शांत हो गया, जिसे महावतों ने मिलकर काबू में करने की कोशिश की. वहीं झंगहा थानेदार ने भी बताया है कि हाथी के मालिक बीजेपी विधायक विपिन सिंह हैं.

महावत को मौत के घाट उतारने वाले हाथी को वन विभाग ले जाएगा.

किसी संरक्षित जगह जाएगा हाथी
हाथी का वन विभाग के पास कोई पंजीकरण न होने के कारण वन विभाग हाथी को किसी संरक्षित जगह भेजने की तैयारियां कर रहा है. इसके लिए जिले के डीएफओ ने मंगलवार को चार सदस्यों की टीम को झंगहा के सिंहपुर में हाथी को लाने के लिए भेजा था, जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी के अलावा कई वन दारोगा शामिल थे.

हाथी को काबू करने के लिए बुलाए गए कई महावत
हाथी को काबू में करने के लिए अलग-अलग जगहों से कई महावतों को बुलाया गया है. वहीं हाथी की मानसिक स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंचे महावतों ने उसे मजबूत जंजीरों में जकड़ने के लिए कई घण्टों तक पसीना बहाया. इस दौरान हाथी बार-बार खुद को जंजीरों से मुक्त कराने की कोशिश करते हुए दिखाई दिया.

हाथी के हरकत से खौफ में क्षेत्र के लोग
क्षेत्र में महावत को मारने वाले हाथी की चारों तरफ चर्चा चल रही है. जानकर लोगों का कहना है कि अगर कहीं हाथी किसी तरह से अपनी जकड़ खोलता है तो तबाही मचा देगा.

इसे पढ़ें- गोरखपुर: भाजपा विधायक के हाथी ने महावत पर किया हमला, मौत


हाथी को अपने महावत की हत्या का दुःख
जानकारों का कहना है हाथी एक संवेदनशील जानवर है. वह सभी बातों को भावनात्मक रूप से जान लेता है. उसे अपने महावत की हत्या का कही न कही आभास हो गया है और वह अब पछता भी रहा है, जिसका प्रमाण हाथी की आंख से निकलने वाले आंसुओं की जलधारा है.

महावतों से मैंने मुलाकात की है. हाथी अभी दो दिन यहीं रहेगा, जब तक कि इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं हो जाता. भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण हाथी लगातार चिंघाड़ मार रहा है. इसके बिदकने का भी डर बना हुआ है. फिलहाल इसको मजबूत जंजीरों में जकड़ा गया है. दो दिन बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
संजय कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, गोरखपुर

Intro:
चौरी चौरा।झंगहा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गाव में गोखपुर के ग्रामीण बीजेपी विधायक विपिन कुमार सिंह का हाथी पिछले दो दिन से चर्चा का विषय बना हुआ है।गौरतलब है कि सोमवार को चारा काटने के दौरान हाथी ने अपना मानसिक संतुलन खोते हुए अपने ही महावत पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।घटना के बाद बीजेपी विधायक के मौके पर पहुँचने व चारा खिलाने के साथ हाथी को गंगा प्रसाद कहने के बाद विधायक को देखकर हाथी के शांत हो जाने के कारण हाथी का मालिक विधायक को कहा जा रहा है।हालांकि झंगहा थानेदार ने भी बताया था कि हाथी का मालिक बीजेपी विधायक विपिन सिंह है।

किसी संरक्षित जगह जाएगा हाथी

महावत की हत्या करने वाले हाथी का वन विभाग के पास कोई पंजीकरण न होने के कारण वन विभाग हाथी को अधिग्रहण कर अपने कब्जे में लेकर किसी संरक्षित जगह भेजने की तैयारियां कर रहा है।इसके लिए जिले के डीएफओ ने मंगलवार को चार सदस्यों की टीम को झंगहा के सिंहपुर में हाथी को लाने के लिए भेजा था।जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी के अलावा कई वन दारोगा शामिल थे।

हाथी को काबू करने के लिए कई महावतों को बुलाया गया है

उधर अपने ही महावत की हत्या करने वाले हाथी को जकड़ को और मजबूत करने के लिए सिंहपुर में अलग अलग जगहों से कई महावतों को बुलाया गया है।हाथी की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुचे महावतों ने हाथी को मजबूत जंजीरों में जकड़ने के लिए कई घण्टे पसीने बहाए ।इस दौरान हाथी बार बार अपने आप को जंजीरों से मुक्त होने की कोशिश करते हुए दिखा ।

Body:हाथी को देखने के लिए उमड़ रही जनता

हाथी द्वारा अपने ही महावत की हत्या करने के सूचना के बाद से हाथी को देखने के लिए दर्जनों गाव के हजारों लोग मौके पर पहुँच कर हाथी को देखने पहुँच रहे है।मंगलवार की सुबह से देर रात तक हाथी को देखने के लिए हजारों लोग जमे रहे।



हाथी से क्षेत्र के लोगों में दहशत

क्षेत्र के चौराहों पर महावत को मारने वाले हाथी की ही चारो तरफ चर्चा चल रही है।जानकर लोगो का कहना है कि अगर कही हाथी किसी से तरह से अपनी जकड़ खोलता है तो तबाही मचा देगा।क्षेत्र के लोगो मे राजमंगला हाथी की भी चर्चा तेज हो गई है।वर्षो पहले ब्रह्मपुर क्षेत्र के एक हाथी ने भी अपने एक महावत की हत्या कर दी थी।उसका नाम राजमंगला था।राजमंगला जब बेकाबू होता था तो क्षेत्र में भारी तबाही मचा देता था।कईं लोगो को आशियाना व पेड़ो को तोड़ देता था।इसलिए सिंहपुर के सिवान में मौजूद हाथी गंगा प्रसाद से भी लोगो मे भय व्याप्त है।

Conclusion:हाथी को अपने महावत की हत्या का दुःख

जानकारों का कहना है हाथी एक संवेदनशील जानवर है।वह सभी बातों को भावनात्मक रूप से जान लेता है।अपने महावत की हत्या का उसको कही न कही आभास हो गया है।अब पछतावा भी हो रहा है जिसका प्रमाण हाथी की आंख से निकलने वाले आंसुओ की जलधारा है।जिसको आसानी से देखा जा सकता है।वही हाथी लगातार चिंघाड भी मार रहा है।हालाकि हाथी का एक महावत उसके साथ ही है,लेकिन वो भी हाथी द्वारा अपने साथी महावत की हत्या के बाद डरा हुआ है।दूसरा महावत भी हाथी के पास सावधानी व चौकन्ना होकर ही जा रहा है।उसे भी डर बना हुआ है कही हाथी उस पर भी हमला न कर दे।

दो दिन और सिंहपुर में ही रहेगा हाथी

ईटीवी भारत पर बोलते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि हमे जिले के वनाधिकारी ने भेजा है।वैसे घटना के तुरंत बाद से यहाँ हमारे एक वन दरोगा मौके पर तैनात कर दिया गया था।आगे बोलते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि महावतों से मैंने मुलाकात की है। हाथी अभी दो दिन यही रहेगा ।जब तक कि इसका मानसिक स्थित ठीक न हो जाये।भीड़ भाड़ अधिक होने के कारण हाथी लगातार चीघाड़ मार रहा है।इसके बिदकने का भी डर बना हुआ है।फिलहाल इसको मजबूत जंजीरों में जकड़ा गया है।दो दिन बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

बाइट--संजय कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी

अरुण यादव ईटीवी भारत चौरी चौरी

नोट--exiclusive - विसुअल -फालोअप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.