ETV Bharat / state

गोरखपुर: नगर विधायक ने किया प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 1:00 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 11:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीजेपी विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास किया. इस मौके पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन और बीएससी भूपेंद्र नारायण सिंह भी मौजूद रहे.

gorakhpur news
विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास

गोरखपुर: नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने जिले के दरगहिया इलाके में प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन और बीएससी भूपेंद्र नारायण सिंह भी मौजूद रहे. विद्यालय के शिलान्यास के मौके पर नगर विधायक ने कहा कि, शहर में ऐसे बहुत से वॉर्ड हैं, जहां समाज के गरीब वर्ग के बच्चों के लिए सरकारी विद्यालय नहीं हैं. क्योंकि, कई बार सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने के चलते सरकार भी हाथ खड़े कर देती है. ऐसे में शंभू सेवा संस्थान ने जमीन मुहैया कराकर नेक कार्य किया है.

etv bharat
प्राथमिक विद्यायल के लिए भूमि पूजन करते नगर विधायक
  • विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने दरगहिया में किया प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास
  • शंभू सेवा संस्थान ने उपलब्ध कराई स्कूल के लिए जमीन
  • 17 लाख 42 हजार रुपए की लागत से होगा विद्यालय का निर्माण

नंदानगर के दरगहिया व्यायामशाला हनुमान मंदिर के पास से दिग्विजय नाथ व्यायामशाला तक प्राथमिक विद्यालय के लिए जमीन की अनुपलब्धता के चलते यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था. बच्चों की समस्याओं को देखते हुए शंभू सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश यादव, महामंत्री मुन्ना सिंह और कोषाध्यक्ष केदार मौर्या ने जमीन मुहैया कराई. जिसपर शिलान्यास और भूमि पूजन नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने की. इस प्राथमिक विद्यालय का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन न्यास एवं कार्यदाई संस्था यूपी आरएनएस निर्माण प्रखंड गोरखपुर प्रथम द्वारा लगभग 17 लाख 42 हजार रुपए की लागत से कराया जाएगा.

नगर विधायक ने कहा कि स्कूल बनने से नंदानगर, दरगहिया, सैनिक कुंज, पवन बिहार सहित आधा दर्जन क्षेत्रों के बच्चों को लाभ होगा. वहीं नगर विधायक ने इस क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कराने का भी ऐलान किया है.

इस संबंध में जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बताया कि कार्यदाई संस्था को दो दिनों के अंदर धनराशि अवमुक्त करा दी जाएगी। इस विद्यालय के निर्माण से इस क्षेत्र के हजारों बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने के लिए शंभू सेवा संस्थान के लोगों का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन की अनुपलब्धता की वजह से प्राथमिक विद्यालय का निर्माण काफी समय से टल रहा था, लेकिन अब जमीन मिल गई है और 1 माह के अंदर विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

गोरखपुर: नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने जिले के दरगहिया इलाके में प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन और बीएससी भूपेंद्र नारायण सिंह भी मौजूद रहे. विद्यालय के शिलान्यास के मौके पर नगर विधायक ने कहा कि, शहर में ऐसे बहुत से वॉर्ड हैं, जहां समाज के गरीब वर्ग के बच्चों के लिए सरकारी विद्यालय नहीं हैं. क्योंकि, कई बार सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने के चलते सरकार भी हाथ खड़े कर देती है. ऐसे में शंभू सेवा संस्थान ने जमीन मुहैया कराकर नेक कार्य किया है.

etv bharat
प्राथमिक विद्यायल के लिए भूमि पूजन करते नगर विधायक
  • विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने दरगहिया में किया प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास
  • शंभू सेवा संस्थान ने उपलब्ध कराई स्कूल के लिए जमीन
  • 17 लाख 42 हजार रुपए की लागत से होगा विद्यालय का निर्माण

नंदानगर के दरगहिया व्यायामशाला हनुमान मंदिर के पास से दिग्विजय नाथ व्यायामशाला तक प्राथमिक विद्यालय के लिए जमीन की अनुपलब्धता के चलते यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था. बच्चों की समस्याओं को देखते हुए शंभू सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश यादव, महामंत्री मुन्ना सिंह और कोषाध्यक्ष केदार मौर्या ने जमीन मुहैया कराई. जिसपर शिलान्यास और भूमि पूजन नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने की. इस प्राथमिक विद्यालय का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन न्यास एवं कार्यदाई संस्था यूपी आरएनएस निर्माण प्रखंड गोरखपुर प्रथम द्वारा लगभग 17 लाख 42 हजार रुपए की लागत से कराया जाएगा.

नगर विधायक ने कहा कि स्कूल बनने से नंदानगर, दरगहिया, सैनिक कुंज, पवन बिहार सहित आधा दर्जन क्षेत्रों के बच्चों को लाभ होगा. वहीं नगर विधायक ने इस क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कराने का भी ऐलान किया है.

इस संबंध में जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बताया कि कार्यदाई संस्था को दो दिनों के अंदर धनराशि अवमुक्त करा दी जाएगी। इस विद्यालय के निर्माण से इस क्षेत्र के हजारों बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने के लिए शंभू सेवा संस्थान के लोगों का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन की अनुपलब्धता की वजह से प्राथमिक विद्यालय का निर्माण काफी समय से टल रहा था, लेकिन अब जमीन मिल गई है और 1 माह के अंदर विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

Last Updated : Sep 11, 2020, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.