गोरखपुर: जिले में लगातार बाइक चोर सक्रिय बने हुए हैं. आए दिन भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में इन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैंट के नेतृत्व में टीम गठित की.
इसी क्रम में रविवार को कैंट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 बाइक को भी बरामद किया.
- इस गिरोह का मुख्य आरोपी बादल और सद्दाम महादेव झारखंडी कूड़ाघाट के रहने वाले हैं.
- वहीं आरोपी दीपक साहनी मोहद्दीपुर का रहने वाला है. इन सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
- कई अन्य चोरी की घटनाओं का अनावरण होने की संभावना है.
पिछले कई महीनों से वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गई थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैंट के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु टीम गठित की. जिसके क्रम में थाना कैंट की पुलिस ने देर रात पार्क के उतरी गेट पर 3 मोटरसाइकिल ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर 10 वाहन बरामद किए गए. इन सभी आरोपियों पर थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक