गोरखपुर : देश की ऐतिहासिक घटना चौरीचौरा में शहीद हुए आंदोलनकारियों की याद में चौरीचौरा रेलवे स्टेशन के उत्तर में स्मारक बनावाया गया था. इसमे कीमती सफेद संगमरमर के पत्थर लगाए गए थे, लेकिन अब शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के दौरान स्तंभ पर काला पत्थर लगाया जा रहा है. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि इससे स्मारक की सुन्दरता कम हो जाएगी.
लोगों ने किया विरोध
- इस स्मारक का शिलान्यास चौरीचौरा कांड की 60 वीं वर्षगांठ पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1982 में किया गया था.
- स्मारक के निर्माण के दौरान इसमें कीमती सफेद संगमरमर के पत्थर लगाए गए थे.
- अब स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा 92लाख रुपए स्वीकृत हुआ है.
- इससे स्मारक में लगे सफेद पत्थर हटाकर काले पत्थर लगाए जा रहे हैं.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन समिति के संयोजक रामनारायण त्रिपाठी विरोध इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं. सफेद मार्बल की जगह पर काला मार्बल लगाकर स्मारक की सुन्दरता को खराब किया जा रहा है. उनका कहना है कि हमने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की और उन्होंने हमें काम रुकवाने का आश्वासन भी दिया है.