गोरखपुरः दिल्ली के मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लगातार तीसरी बार विधायक रहे अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल ने अखिलेश यादव और सीएम योगी को इसकी नकल करने के लिए मजबूर कर दिया है. इन दोनों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की नकल करना तो इन्हें शुरू कर दिया है लेकिन उसे लागू करने में केजरीवाल जैसा समझदार और ईमानदार नेतृत्व ही सफल हो पाएगा.
विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पूर्वांचल के संत कबीर नगर जिले के मेहदावल कस्बे के मूल निवासी हैं. आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव को देखते हुए पूरे पूर्वांचल में पार्टी को मजबूत करने, प्रत्याशियों के चयन का आधार तय करने और अरविंद केजरीवाल की संभावित सभाओं को लेकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है. इसी के तहत वह गोरखपुर पहुंचे थे.
वह बोले कि आम आदमी पार्टी का दायरा पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और यूपी की ओर बढ़ चला है. बहुत जल्द पूर्वांचल में भी प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी. आम आदमी पार्टी ने 200 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है जिसका सामाजिक सरोकार, जनता से संवाद, युवाओं और बेरोजगारों के लिए संघर्ष करने का इतिहास रहा हो.
योगी सरकार भ्रष्टाचार और अपराध को रोकने में नाकामयाब रही है. अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा भी दिल्ली के तर्ज पर यहां दिखाई नहीं देती. इस वजह से बाबा गोरखनाथ और भगवान राम ने उन्हें भी यूपी में काम करने के लिए बुलाया है.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समरसता को कायम करते हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी मतदाताओं को प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आकर्षित करेगी. जनता का आशीर्वाद मिलता है तो निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश भी खुशहाली और विकास के मामले में नई पहचान बना पाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप