गोंडा: जनपद में बुधवार की देर रात्रि अपने घर से खेत की रखवाली करने गए एक युवक की कुदाल से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.
कुदाल से गला काटकर युवक की निर्मम हत्या
जिले के खोडारे थाना के गांव केशव नगर ग्रंट के मजरा पूर्वी बुलुआ धनघटा के निवासी सुरेंद्र कुमार बुधवार देर रात्रि घर से थोड़ी दूर पर खेत में बने एक कमरे में सोने गया था. यहां पर रात्रि में ही कुदाल से गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. गुरुवार की सुबह काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने युवक को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला.
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो कमरे में खून से लथपथ युवक का शव देखकर दंग रह गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की छानबीन करना शुरू कर दी. इसी के साथ ही मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ें: गोंडा: विधायक से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
सुरेंद्र अपने खेत में बने हुए कमरे में सो रहे थे. रात्रि में इनकी धारदार हथियार कुदाल से हत्या कर दी गई. जिस कुदाल से हत्या की गई है, वह उसी कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला. कुछ ही घंटे में हत्या का खुलासा हो जाएगा.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक