गोंडा: जिले में पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की चोरी में 9 मोटरसाइकिल, एक गाड़ी लोडर, पांच बाइक के इंजन, 2 असलहा, कारतूस और चाकू बरमाद किया गया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र और खोडरे में बाइक चोरी की घटना हुई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तार के टीमें लगाई गई.
मनकापुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनकापुर फोर्स के साथ वाहन की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि असरफाबाद जंगल में कुछ लोग मोटरसाईकिलों के इंजन आदि को खोल रहे हैं और कुछ मोटरसाईकिलें एक लोडर गाड़ी में लदी है, जिनको वे कही ले जाने की फिराक में हैं. पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि इनका एक गिरोह है, जिसका सरगना राजेश पांडेय है, जो गिरोह के सदस्यों से गोंडा और आस-पास के क्षेत्रों से मोटरसाईकिलों की चोरी करवाकर उनके नंबर प्लेट आदि बदलकर अन्यत्र जगहों पर अच्छे दाम लेकर बेच देता है।. पूछताछ से आरोपियों ने थाना मनकापुर और खोड़ारे में मोटरसाईकिल चुराने की बात स्वीकार की है.
गिरफ्तार आरोपी
1. राजेश पांडेय उर्फ सुन्दर लाल, जनपद बस्ती (सरगना)
2. राजन उर्फ शांती, जनपद बस्ती
3. ताहिर अली, जनपद बस्ती
4. राजकुमार, जनपद बस्ती