ETV Bharat / state

दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का समान बरामद - गोंडा खबर

प्रदेश की पुलिस चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के चलते 2 शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा है. इन दोनों पर अयोध्या, बस्ती, गोंडा जिले में चोरी और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. वजीरगंज थाना क्षेत्र में ही इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है और जेल भेजा जा रहा है. एसपी ने बताया कि आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी.

शातिर गिरोह के 2 चोर गिरफ्तार
शातिर गिरोह के 2 चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:44 AM IST

गोंडा: जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुई हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों श्रीजीवन पाठक और बजरंगी यादव नाम के दो शातिर चोरों ने चोरी की 2 वारदातों को अंजाम दिया था और फरार चल रहे थे. पुलिस ने बुधवार को इन दोनों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन लाख कीमत के समान बाईक, लैपटॉप, कैमरा, प्रिंटर, बैटरी और अन्य सामान बरामद किया है.



लाखों का सामान व तमंचा किया बरामद

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वजीरगंज पुलिस टीम रात्रि गस्त कर रहे थे. उसी दौरान बालेश्वरगंज में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 2 शातिर चोर अवैध असलहों के साथ एक मोटरसाईकिल पर बधवा चौराहे की तरफ से बालेश्वरगंज की ओर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान अभियुक्त श्रीजवन मौर्या के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस और अभियुक्त बजरंगी यादव के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस व एक सफेद झोले से 02 लैपटाप, 02 कैमरा व 01 हार्ड डिस्क बरामद हुई है.

सामान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हमलोगों ने 04 जनवरी की रात में भगोहर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोडकर चोरी की थी. दिनांक 18 नवंबर की रात्रि झिलाही मोड़ के पास स्थित एक बैट्री की दुकान में सेंध काट कर बैट्री व ट्रमिनल चोरी की थी. आरोपियों की निशानदेही से चुराए हुए समान के साथ दो अवैध तमंचे, कारतूस, मोटरसाइकिल, दो प्रिन्टर, दो डिब्बा टर्मिनल, 13 बैट्री बरामद किया गया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

गोंडा: जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुई हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों श्रीजीवन पाठक और बजरंगी यादव नाम के दो शातिर चोरों ने चोरी की 2 वारदातों को अंजाम दिया था और फरार चल रहे थे. पुलिस ने बुधवार को इन दोनों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन लाख कीमत के समान बाईक, लैपटॉप, कैमरा, प्रिंटर, बैटरी और अन्य सामान बरामद किया है.



लाखों का सामान व तमंचा किया बरामद

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वजीरगंज पुलिस टीम रात्रि गस्त कर रहे थे. उसी दौरान बालेश्वरगंज में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 2 शातिर चोर अवैध असलहों के साथ एक मोटरसाईकिल पर बधवा चौराहे की तरफ से बालेश्वरगंज की ओर जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान अभियुक्त श्रीजवन मौर्या के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस और अभियुक्त बजरंगी यादव के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस व एक सफेद झोले से 02 लैपटाप, 02 कैमरा व 01 हार्ड डिस्क बरामद हुई है.

सामान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हमलोगों ने 04 जनवरी की रात में भगोहर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र का ताला तोडकर चोरी की थी. दिनांक 18 नवंबर की रात्रि झिलाही मोड़ के पास स्थित एक बैट्री की दुकान में सेंध काट कर बैट्री व ट्रमिनल चोरी की थी. आरोपियों की निशानदेही से चुराए हुए समान के साथ दो अवैध तमंचे, कारतूस, मोटरसाइकिल, दो प्रिन्टर, दो डिब्बा टर्मिनल, 13 बैट्री बरामद किया गया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.