गोंडा: जिले के उमारि बेगमगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी मझवार संगम पुरवा में दिनदहाड़े गोली चलने से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 की हालत नाजुक बनी हुई है.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान मनरेगा मजदूरों को सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि का पैसा वितरित किया जा रहा है. इसी के तहत गांव के प्रधान और रोजगार सेवक की मिलीभगत से कम पैसा मिलने पर मनरेगा मजदूरों ने इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद जांच करने टीम गांव पहुंची थी. इसी दौरान जांच टीम के सामने ही जिला पंचायत सदस्य अतुल सिंह अपने साथियों के साथ पहुंच कर तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
जिसमें गोली लगने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई वहीं 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का आह्वान, दिए जलाकर कोरोना के संकट के अंधकार को दें चुनौती
सपा के युवजन सभा के महासचिव विजय सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, कनैया सिंह सहित 6 लोगों को गोली लगी. देवेंद्र सिंह उर्फ लाठी और कनैया की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं 4 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में अब भी जारी है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.