गोण्डा: जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके में लाईव दबंगई का एक मामला सामने आया है. ईदगाह रोड पर स्थित तिरंगा मार्केट में मोबाइल दुकानदार को दबंगों ने जमकर पीटा. दबंग के साथ उसके साथियों ने फाइनेंस की मोबाइल की लेन-देन को लेकर दुकानदार को लात, घूसा, डंडा और बेल्ट से पीटा. यही नहीं उन लोगों ने मोबाइल दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की.
मारपीट का ये वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित दुकानदार अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 8 लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी है.
वहीं, जब इस बारे में सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि दुकानदार से विवाद होने के बाद कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप