गोण्डा: अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में लगी आग से मां बेटे बुरी तरह झुलस गये. यह दर्दनाक घटना उस वक्त घटी जब महिला अपने मासूम बेटे के साथ घर में सो रही थी. आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने अनान फानन में 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों मां बेटे को जिला अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- आज गोण्डा जिले विकासखंड रुपईडीह के थाने खरगूपुर के अंतर्गत गांव बलवंत नगर में भीषण आग लग जाने के कारण मां बेटे की मृत्यु हो गयी.
- मामला आज सुबह का है, प्रभावती 25 वर्ष अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ कमरे में सोई हुई थी, कि अचानक झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी.
- डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मां बेटे की मौत हो गई.
- सूचना पाकर थाना खरगूपुर पुलिस व तहसीलदार सदर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया.
- वहीं मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने कहा कि मृतिका के परिजनों को दोनों मृतक के हिसाब से मुआवजे के तौर पर 4- 4 लाख रुपये और घर के मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी.
- मृतिका की मां ने बताया कि मुझे नहीं पता किस वजह से आग लग गयी. हमारी बेटी प्रभावती व उसका डेढ़ वर्षीय बेटा बुरी तरह इस आग में झुलस गए, जब हम उन्हें जिला अस्पताल लाये तब इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.
आग लगने का कारण अज्ञात है. शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया जारी है.
महावीर सिंह, सीओ सिटी , गोण्डा