ETV Bharat / state

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बोले, धर्मांतरण को लेकर सरकार सख्त - धर्मांतरण मामला

प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि धर्मांतरण के मामले में सरकार सख्त है.

प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह.
प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह.
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:03 PM IST

गोंडा: जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने करनैलगंज ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विकास योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र वितरित किए. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की.

सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज वे जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप की जमीनी हकीकत जानी है और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई है. धर्मान्तरण के सवाल का प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि धर्मांतरण के विषय पर सरकार सख्त है. कानून अपना काम कर रहा है. अभी गाजियाबाद में एक धर्मान्तरण का मामला उठा था, उसके आरोपी को एटीएस ने पकड़ लिया और उसके ऊपर रासुका लगाया गया है.

पढ़ें: इस्लाम धर्म अपना चुके लोग खुद बताएं कैसे बने मुसलमान: मौलाना कल्बे जवाद

प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भाजपा की चुनावी तैयारियों के सवाल पर कहा कि भाजपा जिस दिन शपथ लेती है, उसी दिन से अगले चुनाव की तैयारियों का काम करने लगती है. हम लोग पूरे पांच साल काम करते हैं. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दावा किया कि आगामी जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का बनेगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

गोंडा: जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने करनैलगंज ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विकास योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र वितरित किए. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी. उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की.

सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज वे जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कैंप की जमीनी हकीकत जानी है और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई है. धर्मान्तरण के सवाल का प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि धर्मांतरण के विषय पर सरकार सख्त है. कानून अपना काम कर रहा है. अभी गाजियाबाद में एक धर्मान्तरण का मामला उठा था, उसके आरोपी को एटीएस ने पकड़ लिया और उसके ऊपर रासुका लगाया गया है.

पढ़ें: इस्लाम धर्म अपना चुके लोग खुद बताएं कैसे बने मुसलमान: मौलाना कल्बे जवाद

प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भाजपा की चुनावी तैयारियों के सवाल पर कहा कि भाजपा जिस दिन शपथ लेती है, उसी दिन से अगले चुनाव की तैयारियों का काम करने लगती है. हम लोग पूरे पांच साल काम करते हैं. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दावा किया कि आगामी जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का बनेगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.