गोण्डा: जिले में शनिवार को एक विवाहिता की दहेज की मांग के चलते हत्या कर दी गई. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष हम लोगों से मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था, जो हम देने में असमर्थ थे. पिता ने बताया कि मौत के आधे घंटे पहले बेटी ने उन्हें फोन कर कहा था कि ये लोग मेरी हत्या कर देंगे, जिसके बाद बेटी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में पति सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
जानिए पूरा मामला
- जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई.
- मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- मृतका के पिता राम प्रसाद ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि जून 2019 में पिंकी की शादी अरुण कुमार के साथ हुई थी.
- पिता ने कहा कि शादी के कुछ दिनों के बाद से वह बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे.
- पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज में मोटर साइकिल की मांग कर रहा था.
- उन्होंने कहा कि बेटी ने फोन पर बताया कि ये लोग मेरी हत्या कर देंगे.
- फोन के आधे घण्टे के बाद ही उसकी मौत की सूचना मिली.
- मृतका के पिता ने तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखाया है.
पिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिवार ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. घटना में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, क्षेत्राधिकारी द्वारा विवेचना की जा रही हैं.
- महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक