गोंडा: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने यहां पर कहा कि लखीमपुर की घटना विदेशी साजिश का हिस्सा है. लखीमपुर मामले की अभी जांच चल रही है, इसलिए अभी इस पर बोलना ठीक नहीं होगा. ओवैसी भारत के बजाय पाकिस्तान को पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फेल हो गए, इसीलिए प्रियंका दिख रही हैं.
सोमवार को गोंडा के सर्किट हाऊस में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के पीछे जिस तरह से लोग पड़े हैं, उनमें विपक्षी के अलावा देश के बाहरी लोग भी हैं. पिछले सात साल में केन्द्र में मोदी और साढ़े चार वर्षों में राज्य की योगी सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. उन्होंने इस घटना में किसानों के शामिल होने से इंकार किया और कहा कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा. शोभा करंदलाजे मीडिया के गृहराज्य मंत्री के आरोपी बेटे आशीष मिश्र की पुलिस द्वारा आवभगत किए जाने के सवालों को टाल गईं.
केन्द्रीय राज्य मंत्री करंदलाजे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. दोनों सरकारों की ओर से किसानों के हित में लिए गए फैसलों और योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में ये जीत विकास की जीत होगी. धर्म के नाम पर वोट हासिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Violence: तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया मुख्य आरोपी आशीष मिश्र
उज्जवला योजना व आयुष्मान योजना जैसी कई योजनाएं हैं, जिनमें सभी वर्ग, जाति व धर्मों को लाभ दिया गया. सपा, बसपा व कांग्रेस पर उन्होंने जातिवाद के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. केन्द्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने दावा किया कि 58 करोड़ किसानों को 11 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि सरकार की ओर से सीधे उनके खातों में भेजी गई है. किसी की धर्म व जाति नहीं देखी गई.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की किसान रैली और मौन व्रत को लेकर उन्होंने कहा कि उनका मौन व्रत तो अब विधानसभा चुनाव तक चलेगा. इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री साथ में पार्टी के जिला प्रभारी व एमएलसी अवनीश सिंह, जिलाध्यक्ष अमर किशोर बमबम व अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा रहे.