गोंडा :लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पांचवे चरण में होने हैं. जिसके लिए हर नेता अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रत्याशी के समर्थन के लिए रैली, जनसभा का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम हार्दिक पटेल प्रत्याशी के समर्थन के लिए जनसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. हालांकि सारे प्रयास के बाद भी और बड़े नेताओं के जनसभाओं में आपेक्षित भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही.
बीजेपी पर जमकर बरसे हार्दिक पटेल
- मोदी का गुजरात है, मैं गुजरात से जरूर आया हूं, लेकिन मोदी के गुजरात से नहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी के गुजरात से आया हूं.
- भाजपा की सरकार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करने का प्रयास हुआ है.
- इस देश के सुप्रीम कोर्ट को कहीं ना कहीं अविश्वसनीय और बर्बाद करने का प्रयास किया है.
- सीबीआई और रिजर्व बैंक को खत्म करने का काम किया है.
- अब लोगों को तय करना होगा कि आरएसएस की सरकार चाहिए या संविधान की बनाई हुई सरकार चाहिए.
- कई लोगों ने कहा कि गुजरात मॉडल है कभी गुजरात आकर देखा है. आज भी गुजरात के 16 हजार गांव में से 10 हजार गांव में आज भी सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है.
- पिछले 5 साल में गुजरात के 55 सौ किसानों ने आत्महत्या कर ली और गुजरात के 55 लाख लोग आज भी बेरोजगार हैं.
- गुजरात मॉडल का मतलब अदानी और अंबानी को पैसे वाला बनाना है.