गोण्डा: ई-टिकट के अवैध कारोबारी एवं टेरर फंडिंग के आरोपी बस्ती निवासी हामिद अशरफ के करीबी शमशेर आलम पर गोण्डा जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार शाम प्रशासन ने उसके स्कूल, आरओ प्लांट व खेती योग्य भूमि को जब्त कर लिया. प्रशासन ने स्कूल व आरओ प्लांट पर ताला लगा दिया है. गोण्डा डीएम डॉ. नितिन बंसल के निर्देश पर तहसीलदारमनकापुर मिश्री सिंह चौहान ने ये कार्रवाई की है.
जिले में खोड़ारे थाना क्षेत्र के कोल्ही गरीब निवासी शमशेर आलम रेलवे आईआरसीटीसी वेबसाइट में सेंधमारी व सॉफ्टवेयर का कारोबार करता था. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अवैध टिकटों के कारोबार का खेल होता था. कुछ ही वर्षों में वह कई करोड़ का मालिक बन गया था. बताया जाता है कि उसके तार टेरर फंडिंग के आरोपी बस्ती निवासी हामिद अशरफ से जुड़े हैं.
पूर्व में शमशेर के स्कूल में हुआ था ब्लास्ट
21 जुलाई 2019 को उसके निजी स्कूल में हुए बम विस्फोट के बाद वह चर्चा में आया था. उस दौरान उसके विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. हाल ही में बस्ती रेलवे पुलिस ने शमशेर को ई-टिकटिंग के अवैध कारोबार में लिप्त होने के कारण गिरफ्तार भी किया था. वह कई महीनों तक जेल में रहा था. गोण्डा में उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है.
गोण्डा जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
डीएम बस्ती आशुतोष निरंजन ने शमशेर की प्रापर्टी संरक्षित करने के आदेश गोण्डा डीएम को भेजा. इस पर शनिवार को तहसीलदार मनकापुर मिश्री सिंह चौहान, चौकी प्रभारी गौरा सत्येन्द्र वर्मा की टीम ने शमशेर के बनगंवा स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल को सीज करते हुए आरओ प्लांट व जमीन का संरक्षित कर ली है. तहसीलदार ने बताया कि डीएम बस्ती के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: गोण्डा: सौभाग्य योजना के तहत डेढ लाख से अधिक लोगों को मिला निःशुल्क बिजली कनेक्शन