ETV Bharat / state

Gonda में किराना व्यापारी से लूट, बदमाश 4.50 लाख रुपये लेकर हुए फरार - ASPShivraj

गोंडा में किराना व्यापारी से कार सवार 4 बदमाशों ने दिनदहाड़े 4.50 लाख रुपये लूट लिए. लूट के दौरान छीना-झपटी में व्यापारी ऑटो से गिरकर घायल हो गया और बदमाश मौके से फरार हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि बदमाश जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

robbery from grocery merchant in Gonda
robbery from grocery merchant in Gonda
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:52 AM IST

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज

गोंडाः जिले में शुक्रवार को उतरौला रोड पर एक किराना व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. क्षेत्र के अंदूपुर इलाके के पास कार सवार 4 बदमाश व्यापारी से 4.50 लाख लूटकर फरार हो गए. इस लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वारदात के बाद पुलिस ने बैरियर लगा कर बदमाशों के पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला.

पीड़ित व्यापारी चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि वो इटियाथोक थाना क्षेत्र के तीतगांव में रहते हैं. धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बग्गी रोड के पास बाजार में उनकी किराने की दुकान है. चंद्र प्रकाश के अनुसार, वो शुक्रवार को वह 1.85 लाख रुपये नकद और 2.65 लाख का कूपन लेकर टेंपो से गोंडा जा रहा था. इसी दौरान गोंडा उतरौला मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के सिसऊर अंदूपुर के पास कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर टेंपो को रोक लिया. उनसे रुपयों से भरा बैग जबरन छीन लिया. बदमाशों के साथ छीना झपटी के दौरान वह टेंपो से नीचे गिर गए और घायल हो गए. इसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.

वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, नगर कोतवाल राकेश सिंह, देहात कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, धानेपुर एसओ ब्रम्हानंद सिंह, सालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची. सभी ने वारदात की जगह का मुआयना किया. वारदात के बाद पुलिस ने जिले भर के थानों को अलर्ट भेजकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की. पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

वही, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि....

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सालपुर बग्गीरोड के पास टैंपो से जा रहे व्यापारी से कार सवार बदमाश 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बिल भुगतान को लेकर अस्पताल के गार्ड ने की युवक से मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज

गोंडाः जिले में शुक्रवार को उतरौला रोड पर एक किराना व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. क्षेत्र के अंदूपुर इलाके के पास कार सवार 4 बदमाश व्यापारी से 4.50 लाख लूटकर फरार हो गए. इस लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वारदात के बाद पुलिस ने बैरियर लगा कर बदमाशों के पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला.

पीड़ित व्यापारी चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि वो इटियाथोक थाना क्षेत्र के तीतगांव में रहते हैं. धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बग्गी रोड के पास बाजार में उनकी किराने की दुकान है. चंद्र प्रकाश के अनुसार, वो शुक्रवार को वह 1.85 लाख रुपये नकद और 2.65 लाख का कूपन लेकर टेंपो से गोंडा जा रहा था. इसी दौरान गोंडा उतरौला मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के सिसऊर अंदूपुर के पास कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर टेंपो को रोक लिया. उनसे रुपयों से भरा बैग जबरन छीन लिया. बदमाशों के साथ छीना झपटी के दौरान वह टेंपो से नीचे गिर गए और घायल हो गए. इसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.

वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, नगर कोतवाल राकेश सिंह, देहात कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, धानेपुर एसओ ब्रम्हानंद सिंह, सालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची. सभी ने वारदात की जगह का मुआयना किया. वारदात के बाद पुलिस ने जिले भर के थानों को अलर्ट भेजकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की. पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

वही, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि....

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सालपुर बग्गीरोड के पास टैंपो से जा रहे व्यापारी से कार सवार बदमाश 4.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बिल भुगतान को लेकर अस्पताल के गार्ड ने की युवक से मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.