गोण्डा: जिले के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'अतुल्य भारत' थीम पर एक्जिविशन का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन कमिश्नर महेन्द्र कुमार और डीआईजी डॉ. राकेश सिंह ने किया. अतिथियों ने स्कूल परिसर में लगाए गए प्रदर्शनी का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से जानकारी हासिल कर उनके उत्साह को बढ़ाया.
- पंतनगर स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
- प्रदर्शनी का थीम भारत की विविध संस्कृति और गौरव से लोगों को परचित कराना रहा.
- छात्रों के क्रियात्मक क्षमता, सामूहिक कार्यक्षमता के साथ सर्वांगीण विकास मुख्य लक्ष्य रहा.
- राष्ट्र प्रेम, भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन हुआ.
- छात्रों ने प्रदर्शनी में आपसी प्रेम, भाईचारा के साथ अपने हुनर को भी प्रदर्शित किया.
- इस अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक प्रत्यूष राज, संदीप ओझा, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.
इसे भी पढ़ें:- गोण्डा में एएसपी की अनोखी पहल, राष्ट्रगान गाकर प्रदर्शनकारियों को कराया शांत
स्कूल प्रबंधक सुजैन दत्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों और उनकी संस्कृति से लोगों को परिचित कराया. विभिन्न सम्प्रदायों में भाईचारा, सद्भावना को विकसित करना, विभिन्न भाषा, संस्कृति और विरासत के द्वारा राष्ट्र प्रेम और गौरव की भावना को बल देना 'अतुल्य भारत' प्रदर्शनी का लक्ष्य रहा.
अतुल्य भारत थीम के ऊपर प्रदर्शनी लगाई गई. हर राज्य की संस्कृति सहित सभी चीजों को सुंदर तरीके से बच्चों ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया. कार्यकम से भारत के समग्र संस्कृति से बच्चों को परिचित कराया गया.
-महेंद्र कुमार, कमिश्नर, देवीपाटन मण्डल