ETV Bharat / state

कुर्क हुई करोड़ों की सम्पत्ति, 18 अपराधियों को नोटिस जारी - गोंडा पुलिस

यूपी में गोंडा में अपराधियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला मजिस्ट्रेट ने 18 अपराधियों को गुण्डा घोषित कर उन्हें नोटिस भेजी है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क की है.

जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई
जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:46 AM IST

गोण्डा: जिले में अपराधियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही के एक्शन से हड़कम्प मचा हुआ है. सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरोह के सरगना दुर्गेश त्रिपाठी सहित आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी तीन करोड़ 35 लाख 70 हजार रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क कर दी है. इसके साथ ही जिले के अलग-अलग थानों के 18 अपराधियों को गुण्डा घोषित करने की नोटिस भी थमा दी है.

डीएम ने की कार्यवाही मचा हड़कम :
जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने गिरोहबन्द अधिनियम के तहत दुर्गेश त्रिपाठी उर्फ आशू पुत्र सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर मनकापुर, महेन्द्र नाथ त्रिपाठी उर्फ भाई जी पुत्र विश्वनाथ त्रिपाठी, सौरभ मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा, राजेन्द्र नगर कस्बा मनकापुर, दीपू त्रिपाठी पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी, बैरीपुर राम नाथ मनकापुर, पकज जयसवाल पुत्र साधूसरन जयसवाल निवासी राजेन्द्र नगर मनकापुर मो. गौस उर्फ लालबाबू पुत्र सरताज अहमद उर्फ लल्ला निवासी गायत्री नगर मनकापुर हेमन्त गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता निवासी रफीनगर मनकापुर, ज्ञानेन्द्र उर्फ राजाबाबू मिश्रा पुत्र दुर्गा प्रसाद मिश्रा सहित 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी अपराध से अर्जित की हुई 3 करोड़ 35 लाख 70 हजार की सम्पत्ति कुर्क कर दी है.

18 अन्य अपराधियों को नोटिस जारी
इसके अलावा जिलाधिकारी ने 18 अन्य अपराधियों को गुण्डा घोषित करने की नोटिस थमा दी है, जिसमें उग्रसेन निवासी गंगरौली थाना उमरी, अमिताभ सिंह, गगरौली थाना उमरी गुलाबदत्त, छोटी मिश्रनपुरवा गंगरौली थाना उमरी, प्रहलाद तिवारी व मोनू तिवारी निवासीगण भगवानपुर बसन्तपुर राजा इटियाथोक, सूरज सिंह तिर्रेमनोरमा थाना इटियाथोक, इन्दल यादव, अशोकपुर कोटियामदारा थाना कौड़िया आत्माराम, राम प्रसाद व अनन्तराम निवासीगण भैरमपुर थाना कौड़िया, फैय्याद अहमद आर्यनगर कौड़िया शिवमोहन व तिलकराम निवासीगण खैरी चुर्रा-मुर्रा थाना कौड़िया अलगू प्रसाद चौधरी बडेड़िया बराहेमा थाना खरगूपुर शाहिद निवासी लोनावा दरगाह खरगूपुर सुनीलगिरि, अहलादनगर पेडारे थाना खरगूपुर सहजराम, लक्षमणपुर लाल नगर इटियाथोक तथा शमसुद्दीन निवासी लोनपुरवा मौजा बरेली थाना इटियाथोक शामिल हैं.

गोण्डा: जिले में अपराधियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही के एक्शन से हड़कम्प मचा हुआ है. सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरोह के सरगना दुर्गेश त्रिपाठी सहित आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी तीन करोड़ 35 लाख 70 हजार रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क कर दी है. इसके साथ ही जिले के अलग-अलग थानों के 18 अपराधियों को गुण्डा घोषित करने की नोटिस भी थमा दी है.

डीएम ने की कार्यवाही मचा हड़कम :
जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने गिरोहबन्द अधिनियम के तहत दुर्गेश त्रिपाठी उर्फ आशू पुत्र सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर मनकापुर, महेन्द्र नाथ त्रिपाठी उर्फ भाई जी पुत्र विश्वनाथ त्रिपाठी, सौरभ मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा, राजेन्द्र नगर कस्बा मनकापुर, दीपू त्रिपाठी पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी, बैरीपुर राम नाथ मनकापुर, पकज जयसवाल पुत्र साधूसरन जयसवाल निवासी राजेन्द्र नगर मनकापुर मो. गौस उर्फ लालबाबू पुत्र सरताज अहमद उर्फ लल्ला निवासी गायत्री नगर मनकापुर हेमन्त गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता निवासी रफीनगर मनकापुर, ज्ञानेन्द्र उर्फ राजाबाबू मिश्रा पुत्र दुर्गा प्रसाद मिश्रा सहित 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी अपराध से अर्जित की हुई 3 करोड़ 35 लाख 70 हजार की सम्पत्ति कुर्क कर दी है.

18 अन्य अपराधियों को नोटिस जारी
इसके अलावा जिलाधिकारी ने 18 अन्य अपराधियों को गुण्डा घोषित करने की नोटिस थमा दी है, जिसमें उग्रसेन निवासी गंगरौली थाना उमरी, अमिताभ सिंह, गगरौली थाना उमरी गुलाबदत्त, छोटी मिश्रनपुरवा गंगरौली थाना उमरी, प्रहलाद तिवारी व मोनू तिवारी निवासीगण भगवानपुर बसन्तपुर राजा इटियाथोक, सूरज सिंह तिर्रेमनोरमा थाना इटियाथोक, इन्दल यादव, अशोकपुर कोटियामदारा थाना कौड़िया आत्माराम, राम प्रसाद व अनन्तराम निवासीगण भैरमपुर थाना कौड़िया, फैय्याद अहमद आर्यनगर कौड़िया शिवमोहन व तिलकराम निवासीगण खैरी चुर्रा-मुर्रा थाना कौड़िया अलगू प्रसाद चौधरी बडेड़िया बराहेमा थाना खरगूपुर शाहिद निवासी लोनावा दरगाह खरगूपुर सुनीलगिरि, अहलादनगर पेडारे थाना खरगूपुर सहजराम, लक्षमणपुर लाल नगर इटियाथोक तथा शमसुद्दीन निवासी लोनपुरवा मौजा बरेली थाना इटियाथोक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.