गोंडा: जिले में एक भाई ही भाई के खून का प्यासा बन गया. उसने शराब के नशे में अपने ही भाई की हत्या कर दी. वारदात के वक्त दोनों भाई शराब के नशे में थे. इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात छपिया थाना क्षेत्र के महरगौरा की है. वहीं आरोपी भाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें:किराने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
महरगौरा गांव में दो भाइयों हरिपाल और रामकृपाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान मामूली कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि हरिपाल ने रामकृपाल पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिसके बाद रामकृपाल जमीन पर गिर गया. गांव वालों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले गई. जहां डॉक्टरों ने रामकृपाल को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि शराब के नशे में छोटे भाई का बड़े भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान बड़ा भाई मरणासन्न हो गया था. मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर हरिपाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है.