ETV Bharat / state

गोंडा: चोरी के इरादे से आए हथियारबंद बदमाशों से भिड़ी बहादुर बिटिया - gonda crime news

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में घर मे चोरी व लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों को एक बिटिया के पराक्रम से दुम दबाकर भागना पड़ा. हालांकि इस घटना में बहादुर बिटीया शालिनी सिंह के पैर जख्मी हो गए.

हथियारबंद बदमाशों से भिड़ी बहादुर बिटिया.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 4:39 AM IST

गोंडा: जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में लूटपाट करने के इरादे से आए बदमाशों को एक बिटिया के पराक्रम से दुम दबाकर भागना पड़ा. बहादुर बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ बदमाशों को ललकारा बल्कि एक बदमाश को दबोच भी लिया. अपने साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने उसके ऊपर हथगोला फेंककर हमला किया, जिससे उसके दोनों पैर जख्मी हो गए. साथी को छुड़ाकर बदमाश उल्टे पांव भाग खड़े हुए.

हथियारबंद बदमाशों से भिड़ी बहादुर बिटिया.
  • पूरा मामला जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया गांव का है.
  • गुरुवार की आधी रात इस गांव के संजय सिंह के घर लूटपाट करने पहुंचे.
  • संजय सिंह की बेटी शालिनी सिंह ने बताया कि आधी रात कुछ आहट हुई तो उसकी नींद खुल गई.
  • उसने देखा कि कई लोग उसके घर मे घुस आए हैं.
  • हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को ललकारा और शोर मचाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया.
  • उधर बेटी की आवाज सुनकर घर व आसपास के घरों के लोग भी जाग गए.
  • खुद को फंसा देख बदमाशों ने शालिनी पर हथगोला फेंक दिया.
  • हथगोला लगने से उसके दोनों पैर जख्मी हो गए और बदमाश अपने साथियों समेत भाग निकला.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: समाजसेवी जयप्रकाश नारायण की स्मृतियों को संजोए है ये केंद्र

शालिनी ने जिस साहस के साथ बदमाशों का मुकाबला किया, वह काबिले तारीफ है. इसके लिए उसे सम्मानित किया जाएगा. घटना की खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सर्विंलांस टीम को भी लगाया गया है.
-महेन्द्र कुमार, एएसपी, गोंडा

गोंडा: जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में लूटपाट करने के इरादे से आए बदमाशों को एक बिटिया के पराक्रम से दुम दबाकर भागना पड़ा. बहादुर बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ बदमाशों को ललकारा बल्कि एक बदमाश को दबोच भी लिया. अपने साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने उसके ऊपर हथगोला फेंककर हमला किया, जिससे उसके दोनों पैर जख्मी हो गए. साथी को छुड़ाकर बदमाश उल्टे पांव भाग खड़े हुए.

हथियारबंद बदमाशों से भिड़ी बहादुर बिटिया.
  • पूरा मामला जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया गांव का है.
  • गुरुवार की आधी रात इस गांव के संजय सिंह के घर लूटपाट करने पहुंचे.
  • संजय सिंह की बेटी शालिनी सिंह ने बताया कि आधी रात कुछ आहट हुई तो उसकी नींद खुल गई.
  • उसने देखा कि कई लोग उसके घर मे घुस आए हैं.
  • हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को ललकारा और शोर मचाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया.
  • उधर बेटी की आवाज सुनकर घर व आसपास के घरों के लोग भी जाग गए.
  • खुद को फंसा देख बदमाशों ने शालिनी पर हथगोला फेंक दिया.
  • हथगोला लगने से उसके दोनों पैर जख्मी हो गए और बदमाश अपने साथियों समेत भाग निकला.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: समाजसेवी जयप्रकाश नारायण की स्मृतियों को संजोए है ये केंद्र

शालिनी ने जिस साहस के साथ बदमाशों का मुकाबला किया, वह काबिले तारीफ है. इसके लिए उसे सम्मानित किया जाएगा. घटना की खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सर्विंलांस टीम को भी लगाया गया है.
-महेन्द्र कुमार, एएसपी, गोंडा

Intro:गोण्डा : घर मे चोरी व लूटपाट कर रहे हतियार बंद बदमाशो से भिड़ी बहादुर बिटिया, साथी को छुड़ाने के लिए हतगोला फेका घायल हुए बिटिया,पुलिस कार्यवाही में जुटी

एंकर :- यूपी के गोण्डा जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया गांव मे लूटपाट करने के इरादे से घुसे बदमाशों को एक बिटिया के पराक्रम से दुम दबाकर भागना पड़ा। बहादुर बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ बदमाशों को ललकारा बल्कि एक बदमाश को दबोच भी लिया। अपने साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने बिटिया के ऊपर हथगोला फेंककर हमला किया जिससे उसके दोनों पैर जख्मी हो गए। साथी के छुड़ाकर बदमाश उल्टे पांव भाग खड़े हुए। घायल बिटिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया गया है। उसकी बहादुरी की पूरे गांव मे सराहना हो रही है। 

Vo-जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया गांव के वैसनपुरवा का है। बृहस्पतिवार की आधी रात इस गांव के संजय सिंह के घर लूटपाट करने के इरादे से घुसे बदमाशों ने सपने मे भी नहीं सोचा होगा कि सिर्फ एक लड़की उनके छक्के छुड़ा देगी। संजय सिंह की बहादुर बेटी शालिनी सिंह ने बताया कि आधी रात कुछ आहट हुई तो उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि कई लोग उसके घर मे घुस आए हैं। किसी अनिष्ट की आशंका से पहले तो सहम गई लेकिन फिर हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को ललकारा और शोच मचाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। लड़की के अचानक जाग जाने और उसके हमलावर होने से बदमाश असहज हो गए और भागने लगे। लेकिन उनका एक साथी बहादुर बिटिया के चंगुल से अपने को नहीं छोड़ी सका। उधर बेटी की आवाज सुनकर घर व आसपास के घरों के लोग भी जाग गए। खुद को फंसा देख बदमाशों ने शालिनी पर हथगोला फेंक दिया। हथगोला लगने से उसके दोनो पैर जख्मी हो गए और बदमाश पर उसकी पकड़ ढीली हो गई और वह साथियों समेत भाग निकला। परिजन आनन फानन में घायल शालिनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तब तक सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य केंद्र पर मरहम पट्टी के बाद शालिनी को छुट्टी दे दी गई।  पूरे गांव मे उसकी बहादुरी की सराहना हो रही है। इसके पूर्व बदमाशों ने मसौलिया गांव के कलहंसन पुरवा निवासी कृष्ण कुमार सिंह, सुरेश सिंह व महेंद्र सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कीमती सामान उठा ले गए। इस संबंध मे शालिनी को पिता संजय सिंह व तीन अन्य लोगों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की छानबीन मे जुट गई है। बदमाशों को पकड़कर उनके छक्के छुड़ाने वाली बहादुर शालिनी जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की छात्रा है। वह बीएससी द्वितीय वर्ष मे पढाई कर रही है। उसकी बहादुरी पर कालेज प्रशासन ने भी उसकी सराहना की है।अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने शालिनी की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उसे पुरस्कृत करने की बात कही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शालिनी ने जिस साहस के साथ बदमाशों का मुकाबला किया वह काबिलेतारीफ तारीफ है। इसके लिए उसे सम्मानित किया जाएगा। नहीं घटना के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सर्विंलांस टीम को भी लगाया गया है।

बाइट-शालिनी (बहादुर छात्रा)
बाइट-महेन्द्र कुमार(एएसपी)Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.