गोंडा: जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में लूटपाट करने के इरादे से आए बदमाशों को एक बिटिया के पराक्रम से दुम दबाकर भागना पड़ा. बहादुर बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ बदमाशों को ललकारा बल्कि एक बदमाश को दबोच भी लिया. अपने साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने उसके ऊपर हथगोला फेंककर हमला किया, जिससे उसके दोनों पैर जख्मी हो गए. साथी को छुड़ाकर बदमाश उल्टे पांव भाग खड़े हुए.
- पूरा मामला जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया गांव का है.
- गुरुवार की आधी रात इस गांव के संजय सिंह के घर लूटपाट करने पहुंचे.
- संजय सिंह की बेटी शालिनी सिंह ने बताया कि आधी रात कुछ आहट हुई तो उसकी नींद खुल गई.
- उसने देखा कि कई लोग उसके घर मे घुस आए हैं.
- हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को ललकारा और शोर मचाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया.
- उधर बेटी की आवाज सुनकर घर व आसपास के घरों के लोग भी जाग गए.
- खुद को फंसा देख बदमाशों ने शालिनी पर हथगोला फेंक दिया.
- हथगोला लगने से उसके दोनों पैर जख्मी हो गए और बदमाश अपने साथियों समेत भाग निकला.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: समाजसेवी जयप्रकाश नारायण की स्मृतियों को संजोए है ये केंद्र
शालिनी ने जिस साहस के साथ बदमाशों का मुकाबला किया, वह काबिले तारीफ है. इसके लिए उसे सम्मानित किया जाएगा. घटना की खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सर्विंलांस टीम को भी लगाया गया है.
-महेन्द्र कुमार, एएसपी, गोंडा