गोंडा :कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपाप्रत्याशीबृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया है.प्रत्याशी ने कहा किहिम्मत है तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें.उनके चुनाव लड़ने से कैसरगंज की जनता का सम्मान बढ़ेगा. इसके साथ हीसिंह ने विपक्षी दलों को बेचारा कहते हुए कहा कि बनारस, लखनऊ और कैसरगंज लोकसभा सीट से विपक्षी दलों को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा किमोदी जी की लोकप्रियता से विपक्षी दल बौखला गए हैं. ऐसे में पीएममोदी को हटाने के लिए ही महागठबंधन बनाया गया है.उन्होंने आगेकहा कि विपक्षी पार्टियां नोएडा से देवरिया तक उम्मीदवार खोज रही हैं, लेकिन बनारस, लखनऊ और कैसरगंज में उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं.कांग्रेस महासचिव के चुनाव लड़ने के बयान पर उन्होंने प्रियंका को कैसरगंज से चुनाव लड़ने का आमंत्रण देते हुए कहा कि प्रियंका के कैसरगंज से चुनाव लड़ने पर उनका कद तो बढ़ेगा ही साथ ही कैसरगंज की जनता का भी मान बढ़ेगा.
वहीं, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी कहा किकांग्रेस समेत अन्य राजनैतिक दल अपना आस्तित्व बचाने के लिएचुनावलड़ रहे हैं.इस दौरान भाजपा के कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह,जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता,आशीष त्रिपाठी, अनुपम मिश्रा, संजीव सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.