ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, केंद्र में जालिम और हिटलरशाही वाली सरकार - naresh uttam patel visit gonda

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल गुरुवार को गोंडा पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार जालिम और हिटलरशाही वाली है. उन्होंने कहा कि बिना बच्चों के वैक्सीनेशन के सरकार ने स्कूल खोल दिए.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल.
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:06 AM IST

गोंडा: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल दो दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. शहर के निजी मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर मंच से शोक संवेदना वक्त की. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को जालिम, निक्कमी और हिटलरशाही सरकार बताया. उन्होंने कहा कि ये सरकार जनता और किसानों की बात नही सुनती है. अगर सुनती है तो देश के कुछ बड़े पूंजीपतियों की बात सुनती है. आज हमारा लोकतंत्र खतरे में है.

मीडिया से बात करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी सरकार के स्कूल खोलने पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि बच्चों के लिए अभी तक वैक्सीन नहीं बनी. ऐसे में सरकार स्कूल खोल रही है. अभिभावक चिंता कर रहे हैं कि अभी वैक्सीन ही नहीं बनी और स्कूल खोल दिया गया. सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि योगी जी बंगाल चुनाव में वहां चले गए और यहां लोग कोरोना में मर गए. योगी जी बंगाल में हार गए और यूपी में भी हारेंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल.

पढ़ें: शिक्षक दिवस से होगा BJP के 'प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन' का आगाज, CM योगी यहां करेंगे संबोधित

सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के बाद उन्होंने पटेल सेवा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम में पटेल सेवा संस्थान की ट्रस्टी ने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को बुके देकर स्वागत किया. वहीं, कार्यक्रम में संस्थान के लोगों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सपा सभी जातियों के सहयोग से सरकार बनाएगी, जिससे प्रदेश में विकास होगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा.

गोंडा: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल दो दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. शहर के निजी मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर मंच से शोक संवेदना वक्त की. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को जालिम, निक्कमी और हिटलरशाही सरकार बताया. उन्होंने कहा कि ये सरकार जनता और किसानों की बात नही सुनती है. अगर सुनती है तो देश के कुछ बड़े पूंजीपतियों की बात सुनती है. आज हमारा लोकतंत्र खतरे में है.

मीडिया से बात करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी सरकार के स्कूल खोलने पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि बच्चों के लिए अभी तक वैक्सीन नहीं बनी. ऐसे में सरकार स्कूल खोल रही है. अभिभावक चिंता कर रहे हैं कि अभी वैक्सीन ही नहीं बनी और स्कूल खोल दिया गया. सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि योगी जी बंगाल चुनाव में वहां चले गए और यहां लोग कोरोना में मर गए. योगी जी बंगाल में हार गए और यूपी में भी हारेंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल.

पढ़ें: शिक्षक दिवस से होगा BJP के 'प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन' का आगाज, CM योगी यहां करेंगे संबोधित

सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के बाद उन्होंने पटेल सेवा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम में पटेल सेवा संस्थान की ट्रस्टी ने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को बुके देकर स्वागत किया. वहीं, कार्यक्रम में संस्थान के लोगों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सपा सभी जातियों के सहयोग से सरकार बनाएगी, जिससे प्रदेश में विकास होगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.