गाजीपुरः जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने आजम खान के जेल से बाहर आने पर खुशी जताते हुए कहा है कि सपा उनके साथ है. उन्होेंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आजम खान साहब ने धैर्य का परिचय दिया है.
वह बोले कि इंदिरा गांधी के समय में इमरजेंसी के दौरान लोगों ने सड़क पर आकर विरोध तो नहीं किया लेकिन लिखने और पढ़ने का काम किया. समाज में अलख जगाने का काम किया गया. उसी तरह आजम खान के साथ जो भी हुआ वह हम लोगों ने भाषणों और सदन में कहा. कहा कि उनके साथ गलत हुआ है. इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय को संज्ञान लेना पड़ा.
सपा के विधायकों को किसी भी सरकारी कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की दमनकारी नीति है इसीलिए शासनादेश हुआ है की वर्तमान के एमएलए और एमपी भाग लेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के द्वारा मिट्टी खनन पर रोक लगाए जाने को तुगलकी फैसला करार दिया. बोले, कोई मिट्टी से घर बनाता है क्या? उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील और थाने लूट में लगे हैं. पांच साल लूट के बाद भी इनका मन नहीं भरा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप