गाजीपुरः जिले में घर-घर जाकर कोचिंग पढ़ाने वाले गुरुजी ने एक तरफा प्यार में अपने ही शिष्या को धारदार हथियार से वार कर घायल दिया. जिले के सादात थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह शौच करने गई छात्रा पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया. गले पर चाकू लगने से छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली.
दुबई से लौटकर पढ़ाने लगा ट्यूशन
पुलिस ने बताया कि किशोरी छात्रा के बाएं हाथ की दो अंगुलियां कट गई हैं, सिर, गले और चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर दुबई में रहता था और कोरोना संक्रमण काल में घर आ गया था. इसके बाद वो गांव में ही कई छात्राओं को उनके घर जाकर ट्यूशन पढ़ाता था. इसी बीच वह अपने ही एक शिष्या से एकतरफा प्यार करने लगा.
छात्रा से कई बार गुरुजी ने किया प्रेम का इजहार
कथित गुरुजी ने मौका देखकर कई बार छात्रा से अपने प्रेम का इजहार करना चाहा, लेकिन छात्रा ने उसका पुरजोर विरोध किया. विरोध के बावजूद आरोपी छात्रा के घर आने-जाने लगा. इसी दौरान शनिवार को उसने छात्रा पर हमला कर दिया. हमले में किशोरी छात्रा की दो उंगलियां कटकर अलग हो गई हैं. गले पर चाकू लगने से छात्रा की हालत गंभीर होने पर बीएचयू रेफर कर दिया गया है.
आरोपी के परिजन घर छोड़कर भागे
घटना के बाद युवक के परिवार के अन्य सदस्य घर में ताला लगाकर फरार हो गए. गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक के आलावा एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी सहित चार थानों की पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. लड़की के पिता ने आरोपी नंदकिशोर तिवारी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है.
छात्रा के परिवार को दी गई सुरक्षा
घायल छात्रा के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पीएसी को भी तैनात कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है. एक टीम को युवक के दुबई जाने की सूचना पर बाबतपुर हवाई अड्डा भेजा गया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर भी पुलिस को अलर्ट किया गया है. अन्य दो टीमों को उसकी रिश्तेदारी और संभावित स्थलों पर भेजा गया है.