ETV Bharat / state

गाजीपुरः ईंट-भट्ठा पर अवैध शराब की छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव

गाजीपुर में ईंट-भट्ठों पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को धर दबोचा.

ghazipur news
पुलिस टीम पर पथराव
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 5:29 PM IST

गाजीपुरः जिले की पुलिस प्रशासन और आबकारी टीम संयुक्त रूप से ईंट भट्ठों पर छापेमारी कर रही है. जमानियां के कसेरा पोखरा में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें की करंडा और सैदपुर के इलाके में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान 112 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. साथ ही 2150 लीटर लहन को मौके पर पुलिस बल द्वारा नष्ट कराया गया. वहीं सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस पर की पत्थरबाजी
कसेरा पोखरा गांव में गोपी ईंट भट्ठा पर पुलिस को शराब बनाने की सूचना मिली. छापामारी से पहले शराब बना रहे लोगों को इस बात की भनक लग गई. इसके बाद टीम के पहुंचते ही हमलावरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने घेराबंदी कर ईंट-भट्टा से तीन अभियुक्तों के साथ 52 लीटर देशी शराब, उपकरण और 200 ग्राम नौशादर बरामद किया. 1800 लीटर लहन नष्ट कर ट्रैक्टर ट्राली को थाना लाकर सीज कर दिया गया. भट्टा मालिक गोपी मौके से फरार हो गया.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया
प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता को यह कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कोतवाली क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मधुबन और ऊदल तथा जनपद रायबरेली के थाना लालगंज के मधुकरपुर निवासी संजय उर्फ नंद किशोर हैं.

गाजीपुरः जिले की पुलिस प्रशासन और आबकारी टीम संयुक्त रूप से ईंट भट्ठों पर छापेमारी कर रही है. जमानियां के कसेरा पोखरा में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया. पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें की करंडा और सैदपुर के इलाके में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान 112 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. साथ ही 2150 लीटर लहन को मौके पर पुलिस बल द्वारा नष्ट कराया गया. वहीं सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस पर की पत्थरबाजी
कसेरा पोखरा गांव में गोपी ईंट भट्ठा पर पुलिस को शराब बनाने की सूचना मिली. छापामारी से पहले शराब बना रहे लोगों को इस बात की भनक लग गई. इसके बाद टीम के पहुंचते ही हमलावरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने घेराबंदी कर ईंट-भट्टा से तीन अभियुक्तों के साथ 52 लीटर देशी शराब, उपकरण और 200 ग्राम नौशादर बरामद किया. 1800 लीटर लहन नष्ट कर ट्रैक्टर ट्राली को थाना लाकर सीज कर दिया गया. भट्टा मालिक गोपी मौके से फरार हो गया.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया
प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता को यह कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कोतवाली क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मधुबन और ऊदल तथा जनपद रायबरेली के थाना लालगंज के मधुकरपुर निवासी संजय उर्फ नंद किशोर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.