गाजीपुर: जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने उसे इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया है. वहीं, जिला प्रशासन ने युवक के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही आसपास के 4 गांव को सील कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमित मरीज के गांव में सैनिटाइजेशन करते कर्मचारी परिवार क्वारंटाइनवहीं, कोरोना संक्रमित युवक के परिवार के 21 सदस्यों को प्रशासन ने रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिए गये हैं. इसके अलावा युवक के गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
4 मई को लौटा था युवककोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक नंदगंज थाना क्षेत्र के खिदिरपुर का रहने वाला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक बीते 4 मई को अपने एक साथी के साथ बाइक से मुंबई से घर पहुंचा था. गांव पहुंचने के बाद उसने यहां अपने साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट भी खेला था.
संक्रमित मरीज के साथियों की तलाश
डीएम ओम प्रकाश आर्य के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन संक्रमित युवक के साथ खेलने वाली क्रिकेट टीम के सदस्यों को भी चिन्हित करने में जुटी है.