गाजीपुर: मुहम्मदाबाद के पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने ट्रामा सेंटर का लोकार्पण शुक्रवार को बलिया के सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने किया. वैदिक रीति से पूजन-अर्चन कर शिलापट्ट का अनावरण किया गया. इस मौके पर सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि वाराणसी से बलिया के बीच यह पहला ट्रामा सेंटर बना है, जिसका लाभ गाजीपुर के साथ ही बिहार के सीमावर्ती लोगों को भी होगा.
सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि ट्रामा सेंटर अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैश रहेगा. साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी. बतौर नेशनल स्वास्थ्य मिशन चेयरमैन के रूप में उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि नेशनल स्वास्थ्य मिशन के तहत मिलने वाला एक साल का सारा बजट ट्रामा सेंटर के विकास में खर्च हो. उन्होंने ट्रामा सेंटर में वेन्टीलेटर स्थापित करने का निर्देश दिया.
इस दौरान सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खरीफ की बुआई के लिए खाद-बीज की परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्धि होती है. कृषि अर्थव्यवस्था की मजबूती ही आत्मनिर्भर भारत बनाएगा. पूरे बलिया लोकसभा में आर्गेनिक खेती होगी और किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आएगी.
इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और विधायक अलका राय ने तिवारीपुर से बाराचवर तक सड़क का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक अलका राय ने कहा कि तिवारीपुर मोड़ से परसा तक एवं परसा से बाराचवर तक 15 किलोमीटर लंबी सडक का 17 करोड़ 76 लाख की लागत से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा. साथ ही परसा से दुबिहा मोड़ तक सडक के निर्माण का प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गया है. शीघ्र ही उसका निर्माण शुरू कराया जाएगा.