गाजीपुर: शेरपुर खुर्द गांव में अरहर के खेत में एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गई. विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया था. महिला की पहचान शेरपुर खुर्द निवासी तेतरी देवी के रूप में हुई.
दरअसल, महिला देर शाम शौच के लिए बाहर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. खोजबीन के दौरान परिजनों को महिला का शव अरहर के खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका तेतरी देवी का विवाह बिहार के नया भोजपुर में लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ था. तेतरी देवी 10 दिन पहले ही अपने मायके शेरपुर खुर्द आई थी. मृतका का एक वर्ष का बच्चा भी है.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर: 500 लावारिस शवों का किया गया सामूहिक पिंडदान