गाजीपुर: जिले के शहर कोतवाली के नवनिर्मित सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) कक्ष का आईजी वाराणसी जोन विजय सिंह मीणा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गाजीपुर कोतवाली में सीसीटीएनएस कक्ष होने से अत्याधुनिक ढंग से एफआईआर और मॉनिटरिंग की जाएगी.
आईजी रेंज वाराणसी ने स्मार्ट पुलिसिंग के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए बेहतर उपकरणों की व्यवस्था भी की गई है, जिससे समय से अपडेशन और निगरानी रखने में किसी भी तरीके की कोई समस्या न हो.
आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने कहा कि जल्द ही यह सुविधा जनपद के अन्य थानों में भी शुरू की जाएगी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा समेत पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर: 20 साल पहले नवरात्र के दिन खेत में मिली थी बच्ची, ग्रामीणों ने कराया विवाह