गाजीपुर: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात काफी खराब हो गए हैं. गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद तहसील अंतर्गत जयरामपुर (भगवल) गांव निवासी कन्हैया शर्मा पुत्र अच्छे शर्मा काबुल में फंसे हुए हैं.
कन्हैया के परिवार के लोग उनका वतन वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. जब एसडीएम कासिमाबाद भरत भार्गव को इस बात की जानकारी मिली तो वो कन्हैया के परिवार के लोगों से मिलने के लिए पहुंचे. कन्हैया मैकेनिकल इंजीनियर हैं और काम करने के लिए एक महीने पहले ही काबुल गए थे. अब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया और वहां के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में वो वतन वापस लौटना चाहते हैं.
कन्हैया शर्मा के परिजनों ने अपने बेटे की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगायी. परिजनों ने बताया कि एसडीएम कासिमाबाद घर आए थे और उन्होंने कन्हैया से उनकी बात भी कराई थी. कन्हैया शर्मा ने परिजनों को बताया कि वह काबुल शहर से पांच किलोमीटर की दूरी पर है. वो अभी एक सुरक्षित स्थान पर है और जल्द ही वापस लौटेगा. भारत सरकार भी भारतीयों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध दिख रही है.
एसडीएम कासिमाबाद भरत भार्गव ने बताया कि काबुल में अप्रवासी लोगों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. कन्हैया शर्मा का रजिस्ट्रेशन हो गया है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो 25 तारीख तक भारत वापस लौट आएंगे. कन्हैया शर्मा की पत्नी रीना शर्मा ने भी भारत सरकार से अपने पति को सुरक्षित स्वदेश लाने की मांग की. कन्हैया शर्मा के तीन बच्चे हैं.