गाजीपुर: सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए हुई तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही विभागीय अधिकारियों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को भी कहा.
गाजीपुर में हो सकता है लॉक डाउन मीडिया से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि आने वाले दिनों में गाजीपुर में भी लॉकडाउन हो सकता है. उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.ये भी पढ़ें: गाजीपुर की जनता ने 'जनता कर्फ्यू' को बनाया सफल