ETV Bharat / state

गाजीपुर के ठेकेदार त्रिभुवन सिंह व उनके पुत्र अभिषेक सिंह ने थामा भाजपा का दामन - अभिषेक सिंह ने थामा भाजपा का दामन

UP Assembly Election 2022 : शहर के प्रतिष्ठित ठेकेदार व व्‍यवसायी त्रिभुवन सिंह अपने पुत्र अभिषेक सिंह व सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली. भाजपा के जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सबको पार्टी का गमछा व माला पहना कर पार्टी की सदस्‍यता दिलायी.

गाजीपुर के ठेकेदार त्रिभुवन सिंह
गाजीपुर के ठेकेदार त्रिभुवन सिंह
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 9:22 PM IST

गाजीपुर : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे पास आ रहा है, चुनावी हलचलें तेज हो रही हैं. इसी क्रम में शहर के प्रतिष्ठित ठेकेदार व व्‍यवसायी त्रिभुवन सिंह अपने पुत्र अभिषेक सिंह व सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली. भाजपा के जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सबको पार्टी का गमछा व माला पहना कर पार्टी की सदस्‍यता दिलायी.

इस अवसर पर जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि वो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण पर काफी प्रसन्न हैं. इस जुड़ाव से पार्टी मजबूत हुई है और इसका लाभ विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को मिलेगा. उन्होंने कहा- त्रिभुवन सिंह का परिवार समाजवादी पार्टी से आस्‍था रखता था. लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी के नीतियों से प्रभावित होकर उन्‍होंने पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की है. वहीं, त्रिभुवन सिंह ने कहा कि हमारा संबंध पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह से था, हम कभी भी सपा में नहीं थे. दोस्‍ती किसी भी दल के लोगों से हो सकती है. हम पुराने भाजपाई हैं और अपने घर वापसी की है.

इस मौके पर युवा नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि हम पहले भी समाजसेवा करते थे और आज भी करते हैं. सीएम योगी के नीतियों से प्रभावित होकर हमने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण किया है. हम किसी पद प्रतिष्‍ठा या टिकट के लालच में भाजपा में नहीं आए हैं. हम एक साधारण कार्यकर्ता के रुप में कार्य करने के लिए आये हैं.

इसे भी पढ़ें- ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा

जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर पंचायत चुनाव में पार्टी से निलम्बित भाजपा पूर्व मंत्री राजेश सोनकर को भी पार्टी की पुनः सदस्यता ग्रहण कराया गया. साथ ही सभी नव सदस्यता प्राप्त लोगों को मिस्ड कॉल के माध्यम से भी प्राथमिक सदस्यता से जोड़ा गया. इस अवसर पर ओमप्रकाश राय, अखिलेश सिंह, परिक्षीत सिंह, अखिलेश राय, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, योगेश सिंह, अविनाश सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर : UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे पास आ रहा है, चुनावी हलचलें तेज हो रही हैं. इसी क्रम में शहर के प्रतिष्ठित ठेकेदार व व्‍यवसायी त्रिभुवन सिंह अपने पुत्र अभिषेक सिंह व सैकड़ों समर्थकों के साथ मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली. भाजपा के जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सबको पार्टी का गमछा व माला पहना कर पार्टी की सदस्‍यता दिलायी.

इस अवसर पर जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि वो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण पर काफी प्रसन्न हैं. इस जुड़ाव से पार्टी मजबूत हुई है और इसका लाभ विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को मिलेगा. उन्होंने कहा- त्रिभुवन सिंह का परिवार समाजवादी पार्टी से आस्‍था रखता था. लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी के नीतियों से प्रभावित होकर उन्‍होंने पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की है. वहीं, त्रिभुवन सिंह ने कहा कि हमारा संबंध पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह से था, हम कभी भी सपा में नहीं थे. दोस्‍ती किसी भी दल के लोगों से हो सकती है. हम पुराने भाजपाई हैं और अपने घर वापसी की है.

इस मौके पर युवा नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि हम पहले भी समाजसेवा करते थे और आज भी करते हैं. सीएम योगी के नीतियों से प्रभावित होकर हमने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण किया है. हम किसी पद प्रतिष्‍ठा या टिकट के लालच में भाजपा में नहीं आए हैं. हम एक साधारण कार्यकर्ता के रुप में कार्य करने के लिए आये हैं.

इसे भी पढ़ें- ATS सेंटर उद्घाटन: सीएम योगी बोले- सपा के बदलते रंग को देखकर गिरगिट भी शर्मा रहा होगा

जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर पंचायत चुनाव में पार्टी से निलम्बित भाजपा पूर्व मंत्री राजेश सोनकर को भी पार्टी की पुनः सदस्यता ग्रहण कराया गया. साथ ही सभी नव सदस्यता प्राप्त लोगों को मिस्ड कॉल के माध्यम से भी प्राथमिक सदस्यता से जोड़ा गया. इस अवसर पर ओमप्रकाश राय, अखिलेश सिंह, परिक्षीत सिंह, अखिलेश राय, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, योगेश सिंह, अविनाश सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.