गाजीपुर: जिले में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता आग से गंभीर रूप से झुलस गई थी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुल्लहपुर पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर पति, ससुर और दो जेठ को गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलवार को मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद दुल्लहपुर पहुंचा. इसके बाद क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा महिपाल पाठक और तहसीलदार जखनियां रामसुधार मृतका के गांव पहुंचे. यहां मृतका की मां से पूछताछ हुई. मृतका की मां ने बताया कि ससुराल वालों के रवैये से परेशान होकर वह 3 साल पहले ही बेटी के पुत्र को अपने साथ ले गई थीं. उन्होंने बताया कि घटना के दिन ही दामाद पत्नी और बेटे को लेकर खालिसपुर आया था.
बता दें कि मृतका बिरनो के डाड़ी कला गांव निवासी थी. मृतका की शादी 2016 में दुल्लहपुर थाना के खालिसपुर में हुई थी. मृतका अपने पति के अवैध सम्बंध को लेकर शंका करती थी, जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत भी हुई थी. इस मामले में एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया आसपास के लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर में फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार