ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन: ओमप्रकाश राजभर समेत 29 लोगों पर मुकदमा दर्ज - गाजीपुर समाचार

गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया है. बीती 6 मई को पूर्व मंत्री ने पडराव गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए चौपाल लगाई थी.

case registered on Om Prakash Rajbhar
ओमप्रकाश राजभर ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए चौपाल लगाई थी
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:41 PM IST

गाजीपुर: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर समेत चार नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पडराव गांव में चौपाल लगाई थी. इस दौरान पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थीं. चौपाल के दौरान लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे.

case registered on Om Prakash Rajbhar
ओमप्रकाश राजभर ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए चौपाल लगाई थी

जनचौपाल करने पर 8 मई को करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले से जुड़ा वीडियो अब वायरल हुआ है. जेडीयू जिलाध्यक्ष विनीत कुमार तिवारी की ओर से एसपी को पत्रक देकर पूरे मामले की जानकारी दी गयी थी. एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर पूर्व मंत्री और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एसपी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर लाकडाउन का उल्लंघन करने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब वीडियो के आधार पर इस मामले में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर समेत चार नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, इनको चिन्हित किया जा रहा है.

गाजीपुर: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर समेत चार नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पडराव गांव में चौपाल लगाई थी. इस दौरान पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थीं. चौपाल के दौरान लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे.

case registered on Om Prakash Rajbhar
ओमप्रकाश राजभर ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए चौपाल लगाई थी

जनचौपाल करने पर 8 मई को करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले से जुड़ा वीडियो अब वायरल हुआ है. जेडीयू जिलाध्यक्ष विनीत कुमार तिवारी की ओर से एसपी को पत्रक देकर पूरे मामले की जानकारी दी गयी थी. एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर पूर्व मंत्री और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एसपी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर लाकडाउन का उल्लंघन करने के बाद ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब वीडियो के आधार पर इस मामले में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर समेत चार नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, इनको चिन्हित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.