ETV Bharat / state

गाजीपुर: प्रतापगढ़ में मृत सिपाही के परिजनों ने उठाई जांच की मांग, किया सड़क जाम - प्रतापगढ़ में सिपाही की मौत का मामला

प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली में गाजीपुर निवासी सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सिपाही के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. इसके लिए परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

सड़क जाम कर प्रदर्शन करते परिजन.
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते परिजन.
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:27 AM IST

गाजीपुर: बीते दिनों खानपुर के खरौना निवासी सिपाही की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पूरे मामले की पुलिस आत्महत्या के रूप में जांच कर रही है. वहीं सिपाही के परिजनों और ग्रामीणों ने सिपाही की मौत को हत्या करार दिया है. शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जांच की मांग की.

खरौना के ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक गाजीपुर-वाराणसी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मृतक सिपाही के दादा बैजनाथ यादव धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि आशुतोष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की निष्पक्ष जांच की जाए. सड़क जाम के दौरान मृत सिपाही आशुतोष यादव के गांव खरौना में सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी, थानाध्यक्ष खानपुर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. वहीं मामले का पता चलते ही क्षेत्राधिकारी सैदपुर राजीव द्विवेदी गाजीपुर-वाराणसी मुख्य सड़क पर पहुंचे. जहां उन्होंने घंटों मशक्कत की और हर संभव मदद के आश्वासन देकर सड़क पर लगा जाम खुलवाया.


बता दें कि शुक्रवार की दोपहर प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली में गाजीपुर निवासी सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सिपाही के परिजन आत्महत्या से इनकार कर रहे हैं, जबकि पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है. परिजनों ने सरकार से सिपाही की मौत मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

गाजीपुर: बीते दिनों खानपुर के खरौना निवासी सिपाही की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पूरे मामले की पुलिस आत्महत्या के रूप में जांच कर रही है. वहीं सिपाही के परिजनों और ग्रामीणों ने सिपाही की मौत को हत्या करार दिया है. शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जांच की मांग की.

खरौना के ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक गाजीपुर-वाराणसी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मृतक सिपाही के दादा बैजनाथ यादव धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि आशुतोष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की निष्पक्ष जांच की जाए. सड़क जाम के दौरान मृत सिपाही आशुतोष यादव के गांव खरौना में सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी, थानाध्यक्ष खानपुर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. वहीं मामले का पता चलते ही क्षेत्राधिकारी सैदपुर राजीव द्विवेदी गाजीपुर-वाराणसी मुख्य सड़क पर पहुंचे. जहां उन्होंने घंटों मशक्कत की और हर संभव मदद के आश्वासन देकर सड़क पर लगा जाम खुलवाया.


बता दें कि शुक्रवार की दोपहर प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली में गाजीपुर निवासी सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सिपाही के परिजन आत्महत्या से इनकार कर रहे हैं, जबकि पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है. परिजनों ने सरकार से सिपाही की मौत मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.