गाजीपुर: जिले में डीआरएम वाराणसी दीपक कुमार ने गाजीपुर समेत कई स्टेशनों का निरीक्षण किया. डीआरएम के साथ स्टेशन पहुंची मेडिकल टीम ने रेलकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही कोरोना से बचाव रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद जरूर ट्रेनें चलेंगी, लेकिन शेड्यूल क्या और कैसे रहेगा, वह रेलवे की बैठक में तय होगा.
डीआरएम वाराणसी मंडल दीपक कुमार ने बताया कि रेलकर्मी कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से तकरीबन दो तीन दिन पहले रेलवे बोर्ड की बैठक में तय होगा कि रेल संचालन दोबारा कैसे शुरू होगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा रेल कर्मचारियों की मेडिकल सुविधाओ का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी रेल कर्मचारियों और सुरक्षा बलों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.
उन्होंने बताया कि रेलकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. तबियत खराब होने पर कर्मचारियों को रेस्ट देकर 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जायेगा. लॉकडाउन के बाद जरूर ट्रेनें चलेंगी, लेकिन शेड्यूल क्या और कैसे रहेगा, वह रेलवे की बैठक में तय होगा. सब एक साथ चलेंगी कि कुछ अलग होगा ये गाइड लाइन रेलवे बोर्ड तय करेगा. फिलहाल रेलवे ट्रैक और संसाधनों को चेक करके सही किए गए हैं कि लॉकडाउन के बाद रेल संचालन में कोई परेशानी न आए.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर: लॉकडाउन के कारण काम न मिलने से भुखमरी की कगार पर दिहाड़ी मजदूर