गाजीपुर: जिला प्रशासन माफियाओं के खिलाफ कड़ी करवाई में जुटा है. प्रशासन के द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े रिश्तेदारों और सहयोगियों समेत तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये गए हैं. लाइसेंस के सत्यापन और कारतूसों के भौतिक सत्यापन मे अनियमितता के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ने आठ जुलाई को जिला अधिकारी ओमप्रकाश को रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग के सभी तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. जिन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, उनमें मोहम्मद सालिम मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार है. नूरुद्दीन आरिफ भी मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार है. वहीं मसूद आलम मुख्तार अंसारी गैंग का करीबी माना जाता है. डीएम के आदेश के बाद प्रशासन शस्त्र लाइसेंस और शस्त्रों को जमा कराने की कवायद में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद सलीम ने निलंबित लाइसेंस और शस्त्र को थाना कोतवाली में दाखिल करा दिया है. वहीं नूरुद्दीन आरिफ ने थाना कोतवाली गाजीपुर और मसूद आलम ने थाना कोतवाली गाजीपुर के निलंबित शस्त्रों को मालखाने में नियमानुसार दाखिल करा दिया है.