गाजीपुर: अब्बास अंसारी और यूपी सरकार से हथियारों के विवाद सभी को पता है. तमाम खींचतान और विवाद के बाद भी अब्बास अंसारी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडियन नेशनल शूटिंग टीम में अपनी जगह बनाई है. करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में आयोजित 63 वें नेशनल शूटिंग चैंपियन में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है.
कोर्ट ने पुलिस को लगाई थी फटकार
अब्बास अंसारी ने नेशनल शॉटगन शूटिंग के लिए क्वालीफाई किया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी पुलिस ने अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से 6 लाइसेंसी असलहे व हजारों की संख्या में कारतूस जब्त किया था. इसके साथ ही यूपी पुलिस ने यह आरोप भी लगाया था कि अब्बास अंसारी ने असलहों को अवैध रूप से ट्रांसफर कराया है. जिसके बाद अब्बास अंसारी ने कोर्ट का सहारा लिया. तब कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए यूपी पुलिस को फटकार लगाई थी.
दोस्तों के असलहों से की तैयारी
खास बात ये है कि अब तक अब्बास अंसारी को प्रैक्टिस के लिए यूपी पुलिस द्वारा जप्त पिस्तौल व बंदूक नहीं मिली थी. मजबूरी में अब्बास अंसारी ने अपने खिलाड़ी दोस्त के असलहे से निशानेबाजी की और रिनाऊन शूटर बने. जानकारों की मानें तो किसी अन्य के असलहे से शूटिंग करना तो आसान है, लेकिन कोई मैच क्वालीफाई करना बहुत ही मुश्किल. बावजूद इसके अब्बास ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है.
नेशनल टीम में पक्की की जगह
बता दें कि नेशनल टीम में क्वालीफाई होने के लिए 95 अंक स्कोर करना जरूरी होता है. वहीं अब्बास ने 105 के स्कोर के साथ नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की की है. अब देखना है कि यूपी सरकार और अब्बास अंसारी के अवैध असलहा प्रकरण में आगे क्या होता है, फिलहाल मामला न्यायालय में है.
इसे भी पढ़ें- एक गार्ड की सलाह ने इस निशानेबाज की जिंदगी बदली, जीता गोल्ड मेडल