ETV Bharat / state

प्याज के दाम पर बलिया के सांसद का बयान सुन भड़के लोग, दी ऐसी प्रतिक्रिया - बलिया में प्याज की कीमतें

उत्तर प्रदेश के बलिया से सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने प्याज की बढ़ी कीमतों के बारे में बोलते हुए कहा कि मेरे इलाके में 20 से 25 रुपये किलो प्याज बिक रहे हैं. चलो मेरे साथ मोहम्मदाबाद मै एक ट्रक प्याज 25 रुपये प्रति किलो दिलाता हूं.

etv bharat.
बलिया से सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त सदन में बोलते हुए.
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 3:27 PM IST

गाजीपुर: भारत के ज्यादातर राज्यों में प्याज की बढ़ी कीमतों से लोगों के खाने का स्वाद बिगड़ा हुआ है. प्याज 100 से 130 रुपये किलो तक बिक रहा है. प्याज की बढ़ी कीमतों ने भाजपा सरकार को महंगाई नियंत्रण के मोर्चे पर घेरा है.

सदन में बोले बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त..

कितनी सच्चाई है सांसद जी के दावे में

ईटीवी भारत की पड़ताल में प्याज के दाम 25 रुपये नहीं मिले. लोकतंत्र के मंदिर संसद में बलिया सांसद का यह दावा गलत साबित हुआ. पड़ताल की तो पता चला कि प्याज का दाम 85 से 100 रुपये प्रति किलो है.

यही नहीं मुहम्मदाबाद समेत गाजीपुर के दुकानदार सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बयान से असहमत दिखे. पूरे देश की तरह यहां पर भी दुकानों पर प्याज 100 रुपये के आसपास हैं. लेकिन सांसद जी ₹25 किलो प्याज बिकने का दावा कर रहे हैं.

संसद में सांसद का सस्ती प्याज दिलाने का दावा

दरअसल, गुरुवार को बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने संसद में कहा कि दुनिया की सबसे उपजाऊ जमीन गंगा-यमुना का मैदान है. जाकर देखिये वहां के किसान प्याज कैसे पैदा करते हैं. नासिक के किसान उस तरह के प्याज नहीं पैदा करते हैं. आज भी एक-एक किसान के घर में सैकड़ों बोरे प्याज रखे हैं.उन्होंने आगे कहा कि मेरे इलाके में 20 से 25 रुपये किलो प्याज बिक रहे हैं. ये प्याज की राजनीति कब तक करोगे. सासंद ने कहा कि चलो मेरे साथ मोहम्मदाबाद मै एक ट्रक प्याज 25 रुपये प्रति किलो दिलाता हूं.

बलिया सांसद के इस बयान पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि, मैं खुद उनके संसदीय क्षेत्र का एक मतदाता हूं. मैं उनका बड़ा सम्मान करता हूं. वो सीनियर हैं. पता नहीं उस दिन किस मूड में थे कि देश के सबसे बड़े मंदिर में खड़े होकर महंगाई पर इतना बडा़ बयान दे डाला. सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा की उनके संसदीय क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में ₹25 किलो प्याज बिक रहा है. कोई लेना चाहे तो ट्रक भर दिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली : अनाज मंडी की इमारत में दोबारा लगी आग

मैं खुद मोहम्दाबाद का रहने वाला हूं. प्याज बाजार में 125 से ₹130 किलो तक बिक जा रहा है. लगता है कि मस्त जी मूड में थे. लगता है एक सौ वाली बात वह भूल गए. वह मस्त हैं जब वह अपनी धुन में बोलते हैं तो उनसे कौन पूछने की हिम्मत करेगा.
-अफजाल अंसारी, सांसद ,गाजीपुर

गाजीपुर: भारत के ज्यादातर राज्यों में प्याज की बढ़ी कीमतों से लोगों के खाने का स्वाद बिगड़ा हुआ है. प्याज 100 से 130 रुपये किलो तक बिक रहा है. प्याज की बढ़ी कीमतों ने भाजपा सरकार को महंगाई नियंत्रण के मोर्चे पर घेरा है.

सदन में बोले बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त..

कितनी सच्चाई है सांसद जी के दावे में

ईटीवी भारत की पड़ताल में प्याज के दाम 25 रुपये नहीं मिले. लोकतंत्र के मंदिर संसद में बलिया सांसद का यह दावा गलत साबित हुआ. पड़ताल की तो पता चला कि प्याज का दाम 85 से 100 रुपये प्रति किलो है.

यही नहीं मुहम्मदाबाद समेत गाजीपुर के दुकानदार सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बयान से असहमत दिखे. पूरे देश की तरह यहां पर भी दुकानों पर प्याज 100 रुपये के आसपास हैं. लेकिन सांसद जी ₹25 किलो प्याज बिकने का दावा कर रहे हैं.

संसद में सांसद का सस्ती प्याज दिलाने का दावा

दरअसल, गुरुवार को बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने संसद में कहा कि दुनिया की सबसे उपजाऊ जमीन गंगा-यमुना का मैदान है. जाकर देखिये वहां के किसान प्याज कैसे पैदा करते हैं. नासिक के किसान उस तरह के प्याज नहीं पैदा करते हैं. आज भी एक-एक किसान के घर में सैकड़ों बोरे प्याज रखे हैं.उन्होंने आगे कहा कि मेरे इलाके में 20 से 25 रुपये किलो प्याज बिक रहे हैं. ये प्याज की राजनीति कब तक करोगे. सासंद ने कहा कि चलो मेरे साथ मोहम्मदाबाद मै एक ट्रक प्याज 25 रुपये प्रति किलो दिलाता हूं.

बलिया सांसद के इस बयान पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि, मैं खुद उनके संसदीय क्षेत्र का एक मतदाता हूं. मैं उनका बड़ा सम्मान करता हूं. वो सीनियर हैं. पता नहीं उस दिन किस मूड में थे कि देश के सबसे बड़े मंदिर में खड़े होकर महंगाई पर इतना बडा़ बयान दे डाला. सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा की उनके संसदीय क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में ₹25 किलो प्याज बिक रहा है. कोई लेना चाहे तो ट्रक भर दिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली : अनाज मंडी की इमारत में दोबारा लगी आग

मैं खुद मोहम्दाबाद का रहने वाला हूं. प्याज बाजार में 125 से ₹130 किलो तक बिक जा रहा है. लगता है कि मस्त जी मूड में थे. लगता है एक सौ वाली बात वह भूल गए. वह मस्त हैं जब वह अपनी धुन में बोलते हैं तो उनसे कौन पूछने की हिम्मत करेगा.
-अफजाल अंसारी, सांसद ,गाजीपुर

Intro:सदन में बलिया सांसद के बयान पर बोले सांसद अफजाल अंसारी- मस्त जी मस्ती में 125 में 100 भूल गए

गाजीपुर। भारत के ज्यादातर राज्य में प्याज की बढ़ती कीमत से लोगों के खाने का स्वाद बिगड़ा हुआ है। प्याज 100 से 130 किलो तक बिक रही है। प्याज की बढ़ती कीमतों ने भाजपा सरकार को महंगाई नियंत्रण के मोरचे पर फजीहत किए हुए हैं। वही महंगाई के मुद्दे पर सरकार का बचाव करते हुए बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मोदी सरकार की मुसीबतें और बढ़ा दी है। सदन में उन्होंने कहा कि मोहम्मदाबाद में 25 रुपए किलो प्याज बिक रही है।  बलिया सांसद के बयान पर अफजाल अंसारी ने कहा की मस्त जी मस्ती में मस्ती में थे 125 रुपए का 100 बोलना भूल गए। बलिया सांसद के इस बयान से भाजपा बैकफुट पर है। क्योंकि मोहम्मदाबाद मंडी में खुद ₹100 मंडी में खुद ₹100 किलो प्याज बिक रही है।

देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का संसद में प्याज पर दिया बयान चर्चा में आया तो उसकी पड़ताल की गई। ईटीवी भारत की पड़ताल में प्याज के दाम ₹25  तो नहीं मिले लेकिन लोकतंत्र के मंदिर संसद में  बलिया सांसद का यह दावा गलत साबित हुआ। पड़ताल की तो पता चला कि प्याज का दाम 85 से 100 रुपये प्रति किलो है। यही नहीं मुहम्मदाबाद समेत गाजीपुर के दुकानदार सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बयान से असहमत दिखे। पूरे देश की तरह यहां पर भी दुकानों पर प्याज 100 रुपये के आसपास हैं। लेकिन  सांसद  जी  ₹25 किलो प्याज बिकवा रहे हैं।





Body:बता दें कि सांसद महोदय जिस मोहम्मदाबाद सांसद महोदय जिस कि सांसद महोदय जिस मोहम्मदाबाद सांसद महोदय जिस मोहम्मदाबाद का जिक्र कर रहे थे, वह मोहम्मदाबाद विधानसभा की दृष्टि से गाजीपुर में और लोकसभा चुनाव के वक्त बलिया में आता है। मोहम्दाबाद मंडी में  व्यापारी अपने सांसद के बयान को झूठा बता रहे हैं। वही गाजीपुर के सब्जी बाजारों में ज्यादातर सब्जी दुकानदार प्याज नहीं बेच रहे कौन फसाए इतनी पूंजी। सांसद के बयान पर गौर फरमाएं तो गाजीपुर में हरी सब्जियां तक ₹25 किलो नहीं मिल रही है। आलू भी ₹30 प्रति किलो बिक रहा है।


दरसल गुरुवार को बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने संसद में कहा कि दुनिया की सबसे उपजाऊ जमीन गंगा यमुना का मैदान है। जाकर देखिये वहां के किसान प्याज कैसे पैदा करते हैं। नासिक के किसान उस तरह के प्याज नहीं पैदा करते। उनके घर में आज भी एक-एक किसान के घर में सैकड़ों सैकड़ों बोरे प्याज रखे हैं। मेरे इलाके में 20 से 25 रुपये किलो प्याज बिक रहे हैं। ये प्याज की राजनीति कब तक करोगे। चलो मेरे साथ मोहम्मदाबाद में एक ट्रक प्याज 25 रुपये प्रति किलो दिलाते हैं। 


 




Conclusion:बलिया सांसद के इस बयान पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि, मैं खुद उनके संसदीय क्षेत्र का एक मतदाता हूं। मैं उनका बड़ा सम्मान करता वो सीनियर हैं। पता नहीं उस दिन किस मूड में थे कि देश में सबसे बड़े मंदिर में खड़े होकर, महंगाई पर सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा की उनके संसदीय क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में ₹25 किलो प्याज बिक रहा है। कोई लेना चाहे तो ट्रक ट्रक दिला सकते हैं।

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि कि मैं खुद मोहम्दाबाद के के रहने वाला हूं। मोहम्मदाबाद की सब्जी मंडी उनके पूर्वजों की जमीन पर लगती है। और खुद एक किसान हैं। उन्होंने बताया कि अभी प्याज का बेहन डाला गया है। रोपनी भी शुरू नहीं हुई है। नई प्याज तक बाजार में उपलब्ध नहीं है। वही पुरानी प्याज बाजार में 125 से ₹130 किलो तक बिक जा रही है। लगता है कि मस्त जी मूड में थे लगता है एक सौ वाली बात वह भूल गए वाली बात वह भूल गए भूल गए। वह मस्त है जब वह अपनी धुन में बोलते हैं तो उनसे कौन पूछने की हिम्मत उनके पार्टी के नेता भी नहीं करते। बाहरहाल जो भी हो लेकिन बलिया सांसद के बयान को हकीकत में तब्दील होने का इंतजार आम जनता जरूर कर रही है।

फ़ाइल बाइट - वीरेंद्र सिंह मस्त ( बलिया सांसद , RSTV से )
बाइट - स्वतंत्र सिंह ( ग्राहक, अधिवक्ता )
काउंटर बाइट - अफजल अंसारी ( सांसद , गाजीपुर )
बाइट - महेश कुमार ( सब्जी व्यापारी )
बाइट - झारखण्डे ( आढ़तिया , मोहम्दाबाद मंडी )
बाइट - ज्ञानवती ( सब्जी विक्रेता )

उज्ज्वल कुमार राय , 7905590960



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.