लखनऊ : चौथे मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर महिला की मौत हो गई. शुरुआती दौर में मामले को हादसा बताया जा रहा है. जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ उसके फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना है कि महिला वहां बतौर मेड काम करती थी, जबकि उसका पति बिल्डिंग में ही गार्ड काम करता है. शुरुआती दौर में मामले को हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम का है. जहां पर शक्ति खंड 4 की कृष्णा कंपलेक्स बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से वर्षा नाम की महिला नीचे गिर गई. वर्षा के पति का नाम धर्मेंद्र है, जो इसी बिल्डिंग में गार्ड काम करता है, जबकि वर्षा का बेटा कंपलेक्स के बाहर गोलगप्पे की दुकान लगाता था. जिस वक्त महिला नीचे गिरी उस से 10 मीटर की दूरी पर ही महिला का बेटा गोलगप्पे बेच रहा था. अचानक लोगों ने महिला के गिरने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे. अस्पताल ले जाने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: कल्याणपुरी : घर में घुसकर युवक ने महिला को मारी गोली, हालत नाजुक
जिस बिल्डिंग से महिला गिरी यह बिल्डिंग 'लो राइज' बिल्डिंग है. लेकिन इसके चौथे फ्लोर पर महिला क्या करने गई, यह बात अभी तक किसी को नहीं पता है. पुलिस का कहना है कि महिला की शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला साफ हो सकता है. महिला के पति और बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल मामले में सुसाइड का एंगल नजर नहीं आया है.