गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान भी अलग-अलग जगहों पर लोग शादी की रस्में निभा रहे हैं. कई जगहों से शादी की ऐसी खबरें सामने भी आईं, लेकिन गाजियाबाद में तो राशन लेने गए लड़के ने शादी कर ली.
गर्लफ्रेंड से शादी कर लौटा घर!
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान लड़का सब्जी और राशन लेने निकला था, लेकिन जब वापस लौटा तो दुल्हन भी साथ थी, जिससे मां के भी होश उड़ गए. मां ने घर में घुसने से मना कर दिया, जिसके बाद मामला थाने जा पहुंचा.
लड़की और उसके साथ लड़का दोनों थाने पहुंचे. जहां लड़के की मां को भी बुलाया गया, जिन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बेटे को घर में नहीं घुसने दूंगी, वो राशन लेने गया था, लेकिन शादी कर लौटा है. मैं इस लड़की को नहीं जानती इसलिए घर में क्यों घुसने दूं.
इसे भी पढ़ें: मेन चौराहों पर लिखवाए जा रहे हैं कोरोना को लेकर स्लोगन
मंदिर में शादी का दावा
हालांकि शादी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन लड़के का कहना है कि मंदिर में शादी हुई है, फिलहाल पुलिस ने लड़का-लड़की को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. लड़का-लड़की किराये के मकान में चले गए हैं, जबकि मां ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने से पहले घर आने की जरुरत नहीं है.